मेरी प्रिय मित्र मंडली

शनिवार, 24 मार्च 2018

सुनो ! मन की व्यथा--------- कविता

सुनो  !मन की  व्यथा कथा !
 ज़रा समझो  जज्बात मेरे ,
कभी झाँकों    सूने मन  में  
 रुक कर  कुछ पल साथ मेरे  !

दीप की भांति जला है ये दिल  
सदियों सी  लम्बी  रातों में ,
 कभी  थमे   , कभी छलके  हैं  
 अनगिन   आँसू मेरी आँखों  से   ;
छोडो  अलसाई रात का दामन  
कभी  तो  जागो साथ मेरे  !! 

 उन्हीं  मन की  अनजानी  गलियों में   
 फिर  अजनबी बन आ जाओ तुम ;
  चिरविचलित प्राणों   पर  मेरे  -
  बन बादल   छा जाओ तुम  ,
कभी  मनाओ जो   रूठूँ मैं   
 चलो  ले हाथों में हाथ मेरे !!

ये रेगिस्तान मायूसी के  
 इन  जैसी कोई  प्यास  कहाँ ? 
तकती है  आँखे राह तुम्हारी    
तुम बिन इनमें कोई  आस कहाँ ? 
एकांत   स्नेह से अपने भर दो 
रंग दो  रीते एहसास  मेरे !!
कभी झाँकों    सूने मन  में -
 रुक कर  कुछ पल साथ मेरे  !!!!
  ----------------------------------------------------------------------------

33 टिप्‍पणियां:

  1. वाह.. बहुत खूबसूरत भावाभिव्यक्ति. बहुत सुन्दर एहसास. 👏👏

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रिय रेनू दी ..आपकी यह रचना मेरे ही जीवन की कहानी कह रही हैं ....एक एक शब्द दिल में उतरता हुआ
    बहुत प्यार भारी मनुहार हैं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय शकु -- नारी मन की वेदना एक जैसी होती है | आपके शब्द मेरी रचना की सार्थकता दर्शाते हैं | सस्नेह आभार आपका |

      हटाएं
  3. वाह रेनू जी समर्पित भावों से सजी ऐसी कोमल मनुहार ।
    लाजवाब।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" सोमवार 26 मार्च 2018 को साझा की गई है......... http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय दिग्विजय जी ------ आपके सहयोग के लिए सादर आभार |

      हटाएं
  5. उत्तर
    1. आदरणीय लोकेश जी -- आपके प्रेरणा भरे शब्द अनमोल है | सादर आभार |

      हटाएं
  6. आदरणीय / आदरणीया आपके द्वारा 'सृजित' रचना ''लोकतंत्र'' संवाद मंच पर 'सोमवार' २६ मार्च २०१८ को साप्ताहिक 'सोमवारीय' अंक में लिंक की गई है। आपकी रचना लिंक की गई इसका अर्थ है कि आपकी रचना 'रचनाधर्मिता' के उन सभी मानदण्डों को पूर्ण करती है जिससे साहित्यसमाज और पल्लवित व पुष्पित हो रहा है। अतः आमंत्रण में आपको 'लोकतंत्र' संवाद मंच की ओर से शुभकामनाएं और टिप्पणी दोनों समाहित हैं। आप सादर आमंत्रित हैं। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/

    टीपें : अब "लोकतंत्र" संवाद मंच प्रत्येक 'सोमवार, सप्ताहभर की श्रेष्ठ रचनाओं के साथ आप सभी के समक्ष उपस्थित होगा। रचनाओं के लिंक्स सप्ताहभर मुख्य पृष्ठ पर वाचन हेतु उपलब्ध रहेंगे।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय ध्रुव -- आपके सहयोग के लिए ऋणी हूँ आपकी |

      हटाएं
  7. विरह और प्रेम के गहरे सागर में डूब के लिखे शब्द मन के गहरे सागर तक असर कर रहे हैं ... एक आशा, एक आस जो मासूम है ... रेगिस्तान में जल की धार चाहे अजनबी सोत्र से आये ... पर आ जाये ...
    बहुत ही सादगी भरी सुन्दर रचना जो दिल के एहसास तक जाती है ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय दिगम्बर जी -- रचना पर आपके गहन चिंतन ने रचना के भावों को विस्तार दिया है |आप जैसे काव्य मर्मज्ञ की सराहना मेरा सौभाग्य है | सादर आभार और नमन |

      हटाएं
    2. सुन्दर रचना जो दिल को गहरे से छूती है .

      हटाएं
  8. वाह !!! बहुत खूब .सुंदर .. शानदार रचना
    अप्रतीम भाव

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय नीतू जी ----- आपके सहयोग के लिए सस्नेह आभार आपका |

      हटाएं
  9. अहसास

    शाम का वक्त था
    घर के आंगन में
    माहौल खुशनुमा था
    सब बहुत खुश थे

    आज कई अरसे बाद सारे भाई एक साथ
    मां बाप के पास बैठे थे गुफ्तगू हो रही थी

    गिले शिकवे होने लगे
    आवाजें ऊंची होने लगी
    पास बैठी मां घबरा गई
    हाथ उठे..या अल्लाह
    मेरे बेटे आपस में ना लड़ें ..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय देशवाली जी -- बहुत ही हृदयस्पर्शी भावों के साथ आपकी रचना सयुक्त परिवार का एक मार्मिक चित्र प्रस्तुत करती है | लिखते रहिये बल्कि अपने ब्लॉग पर लिखकर शेयर करिये |

      हटाएं

  10. उन्ही मन की अनजानी गलियों में -
    फिर अजनबी बन आ जाओ तुम ;
    इन विचलित प्राणों में मेरे -
    बन बादल छा जाओ तुम |
    एक स्त्री के उम्रभर की व्यथा कथा बहुत ही सरलता से आपने शब्दों में पिरो दी ।
    सस्नेह ।


    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय पल्लवी जी -- सस्नेह आभार रचना का अंतर्निहित भाव पहचानने के लिए | स्नेह बनाये रखिये |

      हटाएं
  11. बहुत ही खूबसूरत एहसास...
    नारी मन की विरह व्यथा का सुन्दर और सादगी से शब्द चित्रण....
    वाह!!!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय सुधा जी --- आपके शब्द मेरे लिए अनमोल हैं | सादर आभार और नमन |

      हटाएं
  12. सुनो ! मन की व्यथा कथा -
    समझो मन के जज्बात मेरे ,
    कभी झाँकों इस सूने मन में -
    रुक कुछ पल साथ मेरे !
    इतनी सुंदर रचना !!!!! पर मैं ही इसे पढने से वंचित!!!!! आपकी इस कल्पनाशीलता के पंखों पर मैं उडान भरने लग गया हूं। आपकी लेखनी को नमन।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय पुरुषोत्तम जी -- आपके उत्साही शब्दों के लिए आभार कहना पर्याप्त नहीं | यही उत्साह मेरे लेखन की संजीवनी है | आपके शब्द हमेशा की तरह अनमोल है | सादर ------

      हटाएं
  13. बहुत ख़ूबसूरत अहसास और उनकी प्रभावी अभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय सर -- मेरे ब्लॉग पर आपका आना मेरा सौभाग्य !!!!! आपके सराहना भरे शब्द बहुत प्रेरक और अनमोल है | सादर आभार और नमन |

      हटाएं
  14. 👏👏👏👏 लाजवाब। कितना सुन्दर तरिके से शब्दों का प्रयोग किया है आपने । भाव का तो कहना नही! अप्रतिम ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय प्रकाश --------- सादर आभार -आपका जो आपने रचना पढ़ा |-

      हटाएं
  15. ये रेगिस्तान मायूसी के -
    इन जैसी कोई प्यास कहाँ ?
    तकती है आँखे राह तुम्हारी -
    तुम बिन इनमें कोई आस कहाँ ?

    सुंदर पंक्तियों से सजी रचना मन को दस्तक देती हुई..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक आभार और अभिनंदन प्रिय अर्पिता जी ❤❤🙏🌹🌹

      हटाएं

Yes

विशेष रचना

आज कविता सोई रहने दो !

आज  कविता सोई रहने दो, मन के मीत  मेरे ! आज नहीं जगने को आतुर  सोये उमड़े  गीत मेरे !   ना जाने क्या बात है जो ये मन विचलित हुआ जाता है ! अना...