-🙏🙏🙏🌷🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏🌷🙏🙏🙏
नवम्बर को भारत की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गये ऐतहासिक निर्णय के लिए न्यायपालिका के सम्मान में कुछ पंक्तियाँ --
नमन न्यायपालिका के
चित्र गूगल से साभार
सम्पूर्ण अधिकार की शक्ति को,
न्याय मिला , भले देर हुई ,
वन्दन इस द्वार शक्ति को !
समय बढ़ गया आगे,
लिख सौहार्द की नई परिभाषा;
प्यार जीता नफरत हारी ,
बो हर दिल में नयी आशा ;
हर कोई अपलक देख रहा
इस प्यार की शक्ति को !
समभाव भरी ये पुण्यधरा
गीता भी जहाँ , क़ुरान भी है
कुनबा ये वासुदेव का है,
यहाँ राम है ,तो रहमान भी है,
कभी ना आंको कम,
इस परिवार की शक्ति को !
ज्ञान- बुद्धि श्रद्धा से हारे
कब तर्क आस्था ने माने ?
राह दिखाते मानवता को जो
पगचिन्ह मानव ने पहचाने ,
शीश झुकाया मान सभी ने
सच्चे करतार की शक्ति को !
राम आराध्य जन- जन के
युगपुरुष चेतना के उत्तम,
जगहित दिया मर्यादित रामपथ ,
हुये सृष्टि के नायक सर्वोत्तम ;
रामराज्य के रूप में जग जाना
राघव सरकार की शक्ति को !!
चित्र गूगल से साभार