देखो मतवाला दिन आया
बिखरे होली के रंग गलियों में
टेसू फूले ,गुलाब महके
उडी भीनी पुष्प गंध गलियों में
श्वेत -श्याम एक हुए
ना ऊंच- नीच का भेद रहा
रंग एक रंगे सभी देखो
एक दूजे के संग -संग गलियों में
टेसू फूले ,गुलाब महके .
उडी भीनी पुष्पगंध गलियों में !!
ढोल बजे हुडदंग मचे
फूला मन उड़ा पतंग जैसे
गोरी गुलाल से लाल हुई
फैले मधुर आनन्द गलियों में
टेसु फूले, गुलाब महके
उडी भीनी पुष्प गलियों में !
घोंट ठंडाई खूब चढाये
ना कोई बस में कर आये
बड़े लाला घूम रहे हैं
मस्ती में पी भंग गलियों में
टेसू फूले ,गुलाब महके .
उडी भीनी पुष्पगंध गलियों में !!
उत्सव जगा ठहरे जीवन में
मस्ती के मेले खूब सजे ,
महकी हवायें गुझिया से
छाई अजब उमंग गलियों में
टेसू फूले ,गुलाब महके .
उडी भीनी पुष्पगंध गलियों में !!
बिखरे होली के रंग गलियों में
टेसू फूले ,गुलाब महके
उडी भीनी पुष्प गंध गलियों में
श्वेत -श्याम एक हुए
ना ऊंच- नीच का भेद रहा
रंग एक रंगे सभी देखो
एक दूजे के संग -संग गलियों में
टेसू फूले ,गुलाब महके .
उडी भीनी पुष्पगंध गलियों में !!
ढोल बजे हुडदंग मचे
फूला मन उड़ा पतंग जैसे
गोरी गुलाल से लाल हुई
फैले मधुर आनन्द गलियों में
टेसु फूले, गुलाब महके
उडी भीनी पुष्प गलियों में !
घोंट ठंडाई खूब चढाये
ना कोई बस में कर आये
बड़े लाला घूम रहे हैं
मस्ती में पी भंग गलियों में
टेसू फूले ,गुलाब महके .
उडी भीनी पुष्पगंध गलियों में !!
उत्सव जगा ठहरे जीवन में
मस्ती के मेले खूब सजे ,
महकी हवायें गुझिया से
छाई अजब उमंग गलियों में
टेसू फूले ,गुलाब महके .
उडी भीनी पुष्पगंध गलियों में !!