मेरी प्रिय मित्र मंडली

मंगलवार, 9 जुलाई 2024

कहो कोकिल!



ब्लॉग की सातवीं   वर्षगाँठ पर मेरे स्नेही पाठकों को कोटि आभार और प्रणाम जिन्होंने मुझे  विगत  साल में ब्लॉग पर सक्रिय ना होने पर भी खूब पढ़ा |आप सब के स्नेह की सदैव  ऋणी हूँ |🙏🙏🌹🌹



मौन तोड़ हो रही गुँजित
जो अवनि और अम्बर में ,
कहो कोकिल!पीर कौन 
छिपी तुम्हारे स्वर में !

 गाती हो अनुराग-राग 
या फिर विरह का गीत कोई?
अहर्निशं मथती जाती कदाचित 
विस्मृत अधूरी प्रीत कोई !
गाती जाती बस अपनी धुन में
ना कहती  कुछ उत्तर में !
 

नज़र ना  आता नीड़ कोई 
गपचुप करती  सब क्रीड़ा
क्या  बाँटती चतुर्दिश, ओ पगली !
बेघर होने की पीड़ा?
क्यों ना मिल पाया तुम्हें  बसेरा 
सृष्टि के प्रीतनगर में ?
 

 

अबूझ तुम्हारी व्यथा कथा 
कोई भी   समझ नहीं पाता!
 क्यों हर कोई तुम्हारे सुरीले 
 इस गायन में खो जाता ?
 पीर भरी ये प्रचंड लहरी 
 भरती स्पंदन पत्थर में !
 

  जब अमराई   बौराती तो 
  तुम पंचम -सुर में गाती !
 ये  तान तुम्हारी अनायास
बिरहन का मन मथ जाती !
 तपता  मनुवा  प्रेम अगन में
धीर धरता  न किसी पहर में !
कहो कोकिल!पीर कौन 
छिपी तुम्हारे स्वर में !


चित्र  गूगल से साभार 

 




 

विशेष रचना

मन पाखी की उड़ान -- प्रेम गीत ( prem geet)

              मन पाखी की उड़ान  तुम्हीं तक मन मीता  जी का सम्बल तुम एक  भरते प्रेम घट रीता  ! नित निहारें नैन चकोर  ना   नज़र में कोई दूजा  हो...