लाख करोड़ों पर भारी है
ये तेरी मुस्कान लाडली,
तू है मेरे जिगर का टुकडा
तू है मेरी जान लाडली !
तू आशा की कल्प वल्लरी,
तुझसे मेरा संसार सजा,
सपनें मेरे भरें उड़ानें
और तू आसमान लाडली!
तनिक दूर जो होती मुझसे
आँखें मेरी तुझको ढूँढें ;
सब हों पर -बिन तेरे लगता
यह जीवन वीरान लाडली !
धूप तुम्हारी हँसी -ख़ुशी की ,
भरती आँगन में उजियारा ,
निश्छ्ल वाणी मन सहलाती
जीना है आसान लाडली !
आज कहें सब बिटिया मेरी
करूँ प्रार्थना वो दिन आये
तेरे नाम से नाम हो मेरा
बन मेरी पहचान लाडली !