मेरी प्रिय मित्र मंडली

रविवार, 23 जुलाई 2017

आई आँगन के पेड़ पे चिड़िया --- कविता

आई  आँगन  के  पेड़  पे  चिड़िया ------- कविता

आई आँगन के पेड़ पे चिड़िया ,
उड़ती जाती फुर्र - फुर्र  ,
 चाल  चले मस्त  लहरिया !

राह  भूली थी  शायद 
 तब इधर आई , 
देख हरे नीम ने भी 
बाहें फैलाई !
फुदके पात- पात ,
 हर डाल पे घूमें , 
कभी सो जाती 
बना डाली का तकिया ! 
उल्लास में खोई --
 फिरे शोर मचाती , 
मीठा गाना गाती -
थोड़ा दाना चुग जाती , 
देख हँसे  खिल-खिल मुन्ना ,
उदास थी अब  मुस्काई मुनिया ! 

हुआ भरा- भरा सा ,
सूना था आँगन, 
घर का हर कोना 
पुलक बना है मधुबन ,
तुम्हारे कारण आई 
ये  नन्ही   चिड़िया !
 ओ नीम ! 
तुम्हारा  बहुत शुक्रिया ! 

चित्र -- निजी संग्रह -- -----------------------------------------------------------


33 टिप्‍पणियां:

  1. चिड़िया का देहरी पे आना ... खुशियों का संकेत है ... और ये संभव होता है पेड़ से ... तो उसका शुक्रिया तो बनता ही है ....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय दिगंबर जी -- सचमुच चिड़िया हमारे जीवन का अभिन्न अंग है -- बहुत शुक्रिया आपका भी -- रचना का मर्म पहचानने के लिए ---------

      हटाएं
  2. यहाँ नीम का पेड़ और चिड़ियाँ का पेड़ पर उतरना मानों द्योतक है आपकी उड़ान भरती कल्पना और उनका छन्दों में खूबसूरती हे उतरना। इस बेहतरीन कल्पना हेतु बधाई

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय पुरुषोत्तम जी आपकी आभारी हूँ किआपने रचना पढ़ी |

      हटाएं
  3. प्रिय अमन --- बहुत आभारी हूँ आपकी जो आपने ब्लॉग पर आकर रचना पढ़ी |

    जवाब देंहटाएं

  4. नीम तुम्हारा बहुत शुक्रिया ! ! !
    खूबसूरत रचना।

    जवाब देंहटाएं
  5. चिड़िया का आंगन में फुदकना और पेड़ों पर चहचहाना कितना अच्छा लगता है ! खास तौर पर बाल मन को । बहुत खूबसूरत प्रस्तुति । बहुत खूब आदरणीया ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय राजेश जी सच कहा आपने | आभारी हूँ आपकी कि आपने रचना पढ़ी और इसका मर्म जाना |

      हटाएं
  6. उत्तर
    1. प्रिय शकुन्तला-- बहुत आभारी हूँ आपको रचना अच्छी लगी -------

      हटाएं
  7. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  8. ''लोकतंत्र'' संवाद के प्रथम अंक में आप सभी महानुभावों का स्वागत है।

    आदरणीय / आदरणीया आपके द्वारा 'सृजित' रचना ''लोकतंत्र'' संवाद ब्लॉग पर 'बृहस्पतिवार' २८ दिसंबर २०१७ को लिंक की गई है। आप सादर आमंत्रित हैं। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  9. एक अच्छा संदेश देती हुई कविता कि अगर चिड़ियों का कलरव सुनना है तो हर आंगन नीम का पेड़ हो।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय बंधु-- सादर आभार और स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग पर --

      हटाएं
  10. सादर आभार -- आदरणीय विश्वमोहन जी |

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह ! क्या कहने हैं ! खूबसूरत प्रस्तुति ! बहुत खूब आदरणीया ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरनीय राजेश जी --- रचना पर आपकी दूसरी प्रतिक्रिया से बहुत खुश हूँ | आपकी वाह बहुत उत्साहवर्धक है | सादर आभार और नमन आपको |

      हटाएं
  12. वाह्ह्ह!
    आदरणीया दीदी जी सादर प्रणाम 🙏
    बेहद सुंदर मनभावन पंक्तियाँ हैं। नन्ही चिड़िया और नीम के पेड़ का यह नाता मन को छू गया।

    जवाब देंहटाएं
  13. रेणु दी,घर के आंगन में पेड़ हो और चीडियो का कलरव हो तो उस आनंद की बात ही कुछ और हैं। बहुत सुंदर अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  14. चिड़ियों का कलरव प्रभात की किरनों के साथ प्रातः कालीन आनन्द को द्विगुणित कर देता है, उत्तम सृजन

    जवाब देंहटाएं
  15. वाह!सखी ,नन्ही ,फुदकती ,चीं-चीं करती चिडिया कितनी अच्छी लगती है..।पर अब तो यदा-कदा ही दिखाई देती हैं ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक आभार प्रिय शुभा जी,इस प्यारी से
      प्रतिक्रिया के लिए 🙏 🙏😍😍

      हटाएं

Yes

विशेष रचना

आज कविता सोई रहने दो !

आज  कविता सोई रहने दो, मन के मीत  मेरे ! आज नहीं जगने को आतुर  सोये उमड़े  गीत मेरे !   ना जाने क्या बात है जो ये मन विचलित हुआ जाता है ! अना...