मेरी प्रिय मित्र मंडली

मंगलवार, 7 नवंबर 2017

आँगन में खेल रहे बच्चे ,-----बाल कविता ---







आँगन  में खेल रहे  बच्चे  ,
भोले- भाले मन के सच्चे !

एक दूजे के कानों में -
गुपचुप  से बतियाते हैं   ,
तनिक जो हो  अनबन आपस में  
खुद मनके गले मिल  जाते है  ;
भले- बुरे  का फर्क   ना जाने
बस हैं  थोड़े अक्ल के कच्चे !
आँगन  में खेल रहे बच्चे  !!

निश्छल  राहों के ये राही 
भोली  मुस्कान से जिया  चुरालें ,
नजर- भर देख ले जो इनको
बस  हँस के गले लगा ले ;
अभिनय नहीं  इनकी फितरत
जो मन में वो ही मुखड़े पे दिखे !
आंगन  में  खेल रहे  बच्चे !!

इन नन्हे  फूलों  से  आज 
ये आँगन  का उपवन  महक रहा है ,
 सूना  और वीरान था पहले 
अब कोना - कोना  चहक रहा है ,
कौतूहल से भरे ये चुन- मुन 
मन के कोमल-  शक्ल के  अच्छे !
आँगन में खेल  रहे  बच्चे !!
भोले भाले मन के सच्चे !! 




!

38 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही सुंदर बचपन की याद दिलाती मनमोहक रचना। बच्चे ही जीवन के संवाहकहैहैं हम तो सि्फ एक वाहक हैं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय पुरुषोत्तम जी ----हार्दिक आभार आपका |

      हटाएं
  2. नमस्ते, आपकी यह प्रस्तुति "पाँच लिंकों का आनंद" ( http://halchalwith5links.blogspot.in ) में गुरूवार 09-11-2017 को प्रातः 4:00 बजे प्रकाशनार्थ 846 वें अंक में सम्मिलित की गयी है।
    चर्चा में शामिल होने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं, आइयेगा ज़रूर। सधन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सूचना (संशोधन) -

      नमस्ते, आपकी रचना के "पाँच लिंकों का आनन्द" ( http://halchalwith5links.blogspot.in) में प्रकाशन की सूचना
      9 -11 -2017 ( अंक 846 ) दी गयी थी।
      खेद है कि रचना अब रविवार 12-11 -2017 को 849 वें अंक में प्रातः 4 बजे प्रकाशित होगी। चर्चा के लिए आप सादर आमंत्रित हैं।




      हटाएं
    2. आदरणीय रविन्द्र जी बहुत आभारी हूँ आपकी |

      हटाएं
  3. उत्तर
    1. आदरणीय सुशील जी---- सादर नमन एवं आभार आपका |

      हटाएं
  4. अभिनय नहीं इनकी फितरत
    जो मन में वो ही मुखड़े पे दिखे !
    आंगन में खेल रहे बच्चे !!

    बहुत सच्ची रचना। बहुत अच्छी रचना। बच्चों की सच्चाई जैसी। बच्चों की अच्छाई जैसी। अप्रतिम आदरणीया

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर अभिव्यक्ति। बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर, बहुत सुन्दर....
    सही कहा बच्चे भोले भाले मन के सच्चे
    वाह!!!

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह! बहुत ही सुन्दर रचना.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय विनोद जी ------ ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है |

      हटाएं
  8. सुन्दर बाल रचना ...
    बच्चे तो दिल के सच्चे और सहज होते हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  9. सादर आभार आपको -- आदरणीय दिगम्बर जी |

    जवाब देंहटाएं
  10. बच्चों की ही तरह बड़ी सी मासूमियत से लिखी गई आपकी यह रचना मनभावन है ।प्रणाम रेणु दी।

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत अच्छा लगा इस रचना को पुनः पढ़ कर ...
    बाल दिवस के दिन बच्चे बनने का मन कर उठता है ...
    सहज और सुंदर रचना है ... बहुत बधाई बाल दिवस की ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपका हार्दिक स्वागत है दिगम्बर जी दुबारा रचना पढ़कर आपने मुझे अनुगृहित किया 🙏🙏🙏

      हटाएं
  12. बहुत सुंदर सृजन रेणु बहन! बच्चों के मन सा निश्छल सरल
    आपने बहुत सहजता से बाल मनोविज्ञान पर लिखा है ।
    प्यारी रचना के लिए बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपके स्नेहिल शब्दों के लिए हार्दिक आभार प्रिय कुसुम बहन । 🙏🙏🙏

      हटाएं
  13. बच्चों जैसी ही प्यारी और मनमोहक रचना रेणु बहन । सस्नेह ।

    जवाब देंहटाएं
  14. वाह!!प्रिय सखी रेनू जी ,बहुत ही खूबसूरत रचना !सही में बच्चों का मन कितना निश्छल होता है ..।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रियसस्नेह शुभा बहन, आपके निरंतर स्नेहिल सहयोग के लिए सस्नेह आभार 🙏🙏🙏

      हटाएं
  15. बच्चे मन के सच्चे ही होते हैं, रेणु दी। बहुत ही सुंदर रचना।

    जवाब देंहटाएं
  16. सादर आभार श्री राम जी। 🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  17. प्रिय ज्योति बहन, आपका सस्नेह आभार 🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  18. वाह्ह्ह्ह्हह!
    बहुत सुंदर, बहुत सरल,निश्छल,कोमल,मनभावन अभिव्यक्ति आदरणीया दीदी जी । बिल्कुल बाल मन सी 👌जो ये बताती है कि आपने भी अपने भीतर बचपन की मासूमियत को सहेज कर रखा है।हार्दिक बधाई।
    जब भी आपको पढ़ती हूँ बड़ा आनंद मिलता है।
    देर से आने के लिए क्षमा चाहती हूँ 🙏
    सादर नमन।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय आँचल  तुम्हारी इस मासूम सी प्रतिक्रिया  के आगे निशब्द हूँ |  आभार क्या कहूँ , बस मेरा प्यार | 

      हटाएं

Yes

विशेष रचना

आज कविता सोई रहने दो !

आज  कविता सोई रहने दो, मन के मीत  मेरे ! आज नहीं जगने को आतुर  सोये उमड़े  गीत मेरे !   ना जाने क्या बात है जो ये मन विचलित हुआ जाता है ! अना...