मेरी प्रिय मित्र मंडली

सोमवार, 2 अगस्त 2021

व्हाट्सअप में मुस्काती माँ

 

 

व्हाट्सअप 'में   मुस्काती  माँ .
नयनों से लाड़ जताती माँ ,
खुरदरे   हाथ उठा  मानो
प्यार से सर सहलाती माँ!

कब आओगी ?कब आओगी ?
क्यों नित पूछा करती  हो  ?
दुनियादारी के झंझट  अनगिन 
 इतना ही  नहीं समझती   हो  !
बिन मेरे गृहस्थी की गाड़ी
एक दिन भी चल ना पाती माँ !

ले बैठी जिद बच्चों -सी
सब कुछ इतना आसान है क्या?
क्या-क्या है मेरी  मजबूरी 
माँ मेरी अनजान है क्या!
नदिया सा नारी  का जीवन
प्रवाह संग बहती जाती माँ!

देख  पाऊँ तुम्हें दूर से
यही बात  कहाँ  कम है ?
स्नेहामृत के प्राण ऋणी हैं
देख तुम्हें  भीगा मन है , 
धीर बंधाते तभी तुझे ,
आँखें  भर- भर आती  माँ!

मेरी मुन्नी  , मेरी  लाड़ो,
बिटिया मेरी प्यारी तू ,
भले  है  अब बच्चों की माँ 
पर मेरी राजदुलारी तू , 
रह-रह भूले  नाम पुकारे 
बचपन मेरा सहलाती माँ |


दूभर  हुई   साँझ जीवन की 
जर्जर- सी देह काँप रही ,
जाने कैसी संभल रही है 
साँसों की लय हाँफ रही ,
वक्त की  आँधी से लड़ती
बुझती लौ सी लहराती माँ !!
 

 


58 टिप्‍पणियां:

  1. बड़ी अच्छी और संवेदनशील कविता रची है रेणु जी आपने। आप स्वयं कम लिखती हैं, दूसरों को प्रोत्साहन अधिक देती हैं; यह आपका बड़प्पन है। यदा-कदा अपनी भी रचनाएं पोस्ट करती रहें, यही मेरा आग्रह है आपसे।

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तर
    1. सादर आभार और अभिनंदन आदरणीय आलोक जी!🙏🙏

      हटाएं

      हटाएं
  3. रेणु दी, माँ की ममता और स्नेह को शब्दों में व्यक्त करना नामुमकिन है। फिर भी आपने इसे बहुत ही सुंदर शब्दों में व्यक्त किया है।

    जवाब देंहटाएं
  4. अहा, जब वात्सल्य उमड़ता है तो लगता है कि सामने ही खड़ी है माँ। सुन्दर रचना।

    जवाब देंहटाएं
  5. दूभर हुई साँझ जीवन की
    जर्जर- सी देह काँप रही ,
    जाने कैसी संभल रही है
    साँसों की लय हाँफ रही ,
    वक्त की आँधी से लड़ती
    बुझती लौ सी लहराती माँ !!
    अपनी संतान में जीवन का आलोक भरने में अहर्निश लगी माँ के अपने जीवन पथ की संध्या वेला का सजीव चित्र खिंचती अद्भुत पंक्तियाँ। अपनी भोली भाली बोली में विलक्षण शब्द चित्र खींचने में माहिर रेणुजी गागर में सागर भरने की कहावत को चरितार्थ करती हैं। बहुत सुंदर भाव। बधाई और आभार।

    जवाब देंहटाएं
  6. रचना के सूक्ष्मावलोकन और भावपूर्ण प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार और अभिनंदन विश्वमोहन जी 🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  7. दूभर हुई साँझ जीवन की
    जर्जर- सी देह काँप रही ,
    जाने कैसी संभल रही है
    साँसों की लय हाँफ रही ,
    वक्त की आँधी से लड़ती
    बुझती लौ सी लहराती माँ !!रेणु जी आपने सुंदर भावों द्वारा एक मां और बेटी के रिश्ते को सुंदर लड़ियों में पिरो दिया है,बेटी और मां का रिश्ता इतना अनमोल और प्यारा होता है कि उसे पूरी तरह किसी को समझाया भी नही जा सकता,शब्दो में भी नही बांधा जा सकता,परंतु आपने संवाद शैली में मां के ममत्व को बहुत सहज और व्यावहारिक परिभाषा दी है, जब बेटियां अपनी जिम्मेदारियों में फंसी होती हैं और बुजुर्ग मां बाप को समय नहीं दे पाती, उस वक्त माता पिता और बेटी का रिश्ता बड़े ही दर्द भरे मोड़ से गुजरता है, हम सभी उस दर्द से गुजरते हैं,बहुत हृदय स्पर्शी शब्दचित्र। शुभकामनायें आपको ।💐💐🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय जिज्ञासा जी, रचना के मर्म को छूती आपकी भावपूर्ण प्रतिक्रिया के लिए सस्नेह आभार।

      हटाएं
  8. ओह्ह्ह दी मन भींगा गयी आपकी रचना।
    माँ शब्द ही भावनाओं का मधुर और पवित्र ज्वार है जिसके स्पर्श से जीवन की साँसें सुकून पाती हैं।
    माँ के आँचल से दूर होकर भी ममता की छाँव महसूस करती बेटियों के मन के उद्गार-

    तेरे तन पर गढ़ियाती उम्र की लकीर
    मेरी खुशियों की दुआ करती है
    तू मौसम के रंगों संग घुल-घुलकर
    मेरी मुस्कान बनकर झरती है
    तेरे आशीष के जायदाद की वारिस
    तेरे नेह की पूँजी सँभाल नहीं पाती हूँ
    कैसे बताऊँ माँ तुम क्या हो?
    चाहकर भी,शब्दों में साध नहीं पाती हूँ।
    ----

    प्रणाम दी
    सप्रेम
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय श्वेता, मेरी रचना के अधूरे भावों को पूरा करती बहुत ही भावपूर्ण पंक्तियां लिखी तुमने !इस मधुर काव्यात्मक प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार!

      हटाएं
  9. बहुत सहृदयता से मन के भाव उकेरे हैं!!

    जवाब देंहटाएं
  10. इस सृष्टि में नहीं है, प्रसव-पीड़ा सम कोई भी प्रीत।
    उससे ही दूर कर देना, विधना है कैसी तेरी यह रीत।।
    इस चिंहुक के लिए क्या कहना जब शब्द ही चुप हो जाए । अति सुन्दर भाव सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
  11. जी अमृता जी, इस अनुत्तरित प्रश्न से तो नारी सदियों से जूझ रही है। आत्मीय आभार आपकी भावपूर्ण काव्यात्मक प्रतिक्रिया के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  12. इस बच्चे का ख्याल और वात्सल्य भाव से परिपूर्ण रचना ...... माँ के लिए बेटी हमेशा नन्ही ही रहेगी और बेटी जो स्वयं माँ बन चुकी है अपनी गृहस्थी में किस कदर फँस जाती है कि चाहते हुए भी पास नहीं आ पाती बस विडिओ कॉल पर देख एक दूसरे को ढाढस बँधा रहीं हैं . बहुत जीवंत और मर्मस्पर्शी रचना लिखी है .
    सस्नेह

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय दीदी . अपने रचना के अंतर्निहित भाव को खूब पहचाना |आत्मीय आभार आपकी स्नेह भरी प्रतिक्रिया के लिए |

      हटाएं
  13. बहुत सुन्दर !
    माँ रूपी दिए की लौ तो तेल-बाती बिना भी दुःख के आंधी-तूफ़ान में खुशियों की रौशनी बिखेरती ही रहती है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय गोपेश जी , आभार और अभिनंदन आपका।

      हटाएं
  14. ले बैठी जिद बच्चों -सी
    सब कुछ इतना आसान है क्या?
    क्या-क्या है मेरी मजबूरी
    माँ मेरी अनजान है क्या!
    नदिया सा नारी का जीवन
    प्रवाह संग बहती जाती माँ!
    आँखें नम हो गयी पढकर रेणु जी! सब जानती है माँ फिर भी सानिध्य चाहती है अपनी बेटियों का.....
    वक्त की आँधी से लड़ती
    बुझती लौ सी लहराती माँ !!
    शायद बुझने का डर होगा लौ को...बस इसीलिए...
    चलो आज के जमाने ने व्हाट्सएप तो है वीडियो कॉल पर देख तो लेते हैं
    बहुत ही भावपूर्ण हृदयस्पर्शी लाजवाब सृजन।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी सुधा जी , हम लोग निश्चित रूप से भाग्यशाली हैं जो हमने फोन के जरिये दूरियाँ मिटते देखी हैं पर कुछ पल का दूरदर्शन माँ जैसी हस्ती विशेष के लिए पर्याप्त कहाँ होता है ! | रचना के मर्म को छूती आपकी प्रतिक्रिया सदैव निशब्द करती है | सस्नेह आभार आपका |

      हटाएं
  15. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार ६ अगस्त २०२१ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय श्वेता , पाठकों तक मेरी रचना पहुँचाने के लिए हार्दिक आभार |

      हटाएं
  16. "देख पाऊँ तुम्हें दूर से
    यही बात कहाँ कम है ?" ... सच में जो काम हम अपने मन से गढ़े मानस-पटल पर कर के अपनों को क़रीब पाते थे, आज उसे विज्ञान ने सहज-सुलभ 'वीडियो कॉलिंग' के मार्फ़त ज्यादा आसान क्र दिया है .. वैसे भी अगर मन में प्यार लबालब भरा हो तो भौगोलिक दूरी मायने नहीं रखती शायद .. आस्तिकों को आस्था से सराबोर होकर जब अनदेखे भगवान भी दिख जाते हैं, तो फिर माँ के तो कोख़ की ही उपज होती है बेटी (या बेटा भी)..
    (आपकी ये मार्मिक, संवेदनशील रचना मुझे माँ-बेटी की आपसी "वार्तालाप" के रूप में लगी, मैं सही हूँ या गलत ?)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सुबोध जी , रचना पर आपके इस स्नेहिल अवलोकन से अभिभूत हूँ | निश्चित रूप से ये रचना माँ बेटी के वार्तालाप के ही रूप में है |पिछले दिनों मेरी बहन ने हमारी अस्वस्थ माँ के साथ फोन पर हुए संवाद के बारे में बताया | हार्दिक आभार आपकी भावपूर्ण प्रतिक्रिया के लिए | ब्लॉग प पर आपका सदैव अभिनन्दन है|

      हटाएं
  17. वक्त की आँधी से लड़ती
    बुझती लौ सी लहराती माँ !!

    –माँ का बेहद खूबसूरत चित्रण
    –उम्दा रचना

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय दीदी , हार्दिक आभार आपकी स्नेहिल प्रतिक्रिया का |

      हटाएं
  18. बहुत ही भावात्मक और बहुत ही प्यारी रचना!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी स्नेहिल प्रतिक्रिया का हार्दिक आभार प्रिय मनीषा | !

      हटाएं
  19. बहुत सुंदर मां की ममता सी अंतर्मन भिगो गई

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक आभार भारती जी | आपका सदैव अभिनन्दन है |

      हटाएं
  20. माँ की ममता उनकी उम्र के साथ बढ़ती जाती है अपनी संतानों के लिए । अंतस् को छूती अप्रतिम रचना ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक आभार प्रिय मीना जी | आपका ब्लॉग पर सदैव स्वागत है |

      हटाएं
  21. | बुढ़ी माँँ मेरी माँँ हम सबकी माँ |

    माँँ आकृति के समान है जो जितनी पुरानी होती है उतनी किमती होती जाती है ।
    माँँ की ममता सर्वोपरिय !

    जवाब देंहटाएं
  22. मां तो हमेशा मां ही रहती है,बच्चे चाहे जितने बड़े हो जाएं। मां का हृदय वह सरिता है जो कभी अपनी धार नहीं बदलती और न ही उसका जल कम होता है।
    मां पर लिखी गई कविताओं में एक खास स्थान है इसका।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक आभार प्रिय अपर्णा | ब्लॉग पर आपको देखकर बहुत प्रसन्नता हुई |

      हटाएं
  23. माँ-बेटी का ये संवाद आँखें नम कर गई। माँ को तो शब्दों बंधा ही नहीं जा सकता पर उनकी यादें,उनकी बातों को जो तुमने शब्दों में रचा है वो सराहना से परे है ,अद्भुत सृजन सखी ,सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय कामिनी , रचना का मर्म तुमसे बढ़कर कौन समझ सकता है ? अत्यंत आभार सखी इन स्नेह भरे शब्दों के लिए |

      हटाएं
  24. माँ से जुड़ी हर बात निराली ही होती है ... माँ से संवाद, खुद ही दोनों तरफ बैठ कर दिया हुआ जवाब, उसमें भी माँ ही नज़र आती है ... सच में माँ का सम्बन्ध ऐसा ही की सोचते हुवे भी इंसान बच्चा हो जाता है ... मचल जाता है ...
    दिल को छूने वाली रचना है ... बहुत सुंदर भाव अभिव्यक्ति ...

    जवाब देंहटाएं
  25. आदरणीया मैम, बहुत ही सुंदर भावपूर्ण रचना जिसे पढ़ते- पढ़ते आँखें भीग जातीं हैं । माँ और बेटी का सेहील संबंध बहुत ही विशेष होता है। माँ- बेटी एक दूसरे की सबसे अच्छी सहेलियाँ होतीं हैं और उन्हें एक- दूसरे की जरूरत भी सदा ही होती है। समय के साथ माँ और बेटी के इस गहरे होते संबंध और दोनों के बीच दूरी (न मिल पाने की विवशता ) बहुत ही भावुक कर देती है । आपकी यह रचना एक एवर्ग्रीन रचना है जिस में हर माँ और हर बेटी अपने आप को सहज ही देख सकेगी। हृदय से आभार इस सुंदर रचना के लिए व आपको प्रणाम ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय अनंता , रचना पर तुम्हारे जैसी संवेदनशील पाठिका की भावपूर्ण प्रतिक्रिया किसी उपहार से कम नहीं | ढेरों प्यार और शुभकामनाएं तुम्हारे लिए |सदैव खुश रहो!

      हटाएं
  26. सुंदर, सार्थक रचना !........
    ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  27. निशब्द रेणु बहन! आंखें नम कर दी आपने जैसे मेरे ही भाव है जो कभी लिख नहीं पाई कभी।
    बहुत बहुत बहुत सुंदर हृदय स्पर्शी रचना।

    जवाब देंहटाएं
  28. दिल को छूती बहुत सुंदर रचना, रेणु दी।

    जवाब देंहटाएं

Yes

विशेष रचना

आज कविता सोई रहने दो !

आज  कविता सोई रहने दो, मन के मीत  मेरे ! आज नहीं जगने को आतुर  सोये उमड़े  गीत मेरे !   ना जाने क्या बात है जो ये मन विचलित हुआ जाता है ! अना...