मेरी प्रिय मित्र मंडली

सोमवार, 30 अक्टूबर 2017

माँ अब समझी हूँ प्यार तुम्हारा---------- कविता ---------

माँ अब समझी  हूँ प्यार  तुम्हारा ------  कविता
माँ अब समझी हूँ प्यार तुम्हारा !

बिटिया की माँ बनकर मैंने
तेरी ममता को पहचाना है ,
माँ -बेटी का दर्द का रिश्ता 
क्या होता है ये जाना है ;
बिटिया की माँ बनी हूँ जबसे 
पर्वत ये तन बना है मेरा ,
उसका  हँसना , रोना और खाना  
यही अब जीवन बना है मेरा
जब - जब उसको सहलाती हूँ ,
रोये तो  हँस बहलाती हूँ 
उसकी  हँसी में खो जाती हूँ  
तो याद आता दुलार तुम्हारा ! !

तुम जो  रोज़ कहा करती थी  
धरती और माँ एक हैं दोनों ,
अपने लिए नहीं जीती  
अन्नपूर्णा और नेक हैं दोनों ;
माँ बनकर मैंने जाना है  
 औरों की खातिर जीना कैसा है ,
जीवन - अमृत पीने की खातिर  
मन के  आँसू पीना कैसा है  ,

और  टूटा मन सीना कैसा है -?
खुद को मिटाया तो जाना है -
अम्बर सा विस्तार तुम्हारा ! !

खिड़की से देखा करती हूँ 
पल - पल राह तका करती हूँ ,
बिटिया पढ़कर घर आयेगी  
आकर गले से लग जायेगी ,
उस पल याद तुम्हारी आती है  
एक छवि मुखर हो जाती है  
जब थकी - थकी मेरी प्रतीक्षा में तू  
 आँगन में बैठी होती थी ,
देख के मेरा मुखड़ा माँ तू
ख़ुशी के  आँसू रो देती थी ;
 मेरी एक  हँसी की खातिर माँ
कोई कमी न तू रखती थी ;
मेरा वो रूठ जाना यूँ ही माँ 
और ना बंद होना मनुहार तुम्हारा ! !

महल में रहकर भी नहीं भूली हूँ 
वो धूल भरा  अँगना तेरा ,
पिता से सम्पूर्णता तेरी 
बिंदिया , पायल , वो कंगना तेरा ;
बड़ों का सफल बुढ़ापा माँ  
 नन्हें   बच्चों की किलकारी ,
दीवाली के हँसते दीप कहीं  
 होली की रंगीली पिचकारी ;
संध्या - वंदन ,  दिया बाती 
वो छोटा सा संसार तुम्हारा ! !
माँ अब समझी हूँ प्यार तुम्हारा ! ! !

69 टिप्‍पणियां:

  1. इस तरह की प्रेरक व मार्मिक रचना एक सहृदय व सक्षम कवि की कलम की ही कृति हो सकती है।
    बहुत बहुत बधाई आदरणीय रेणु जी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय पुरुषोत्तम जी |

      हटाएं
  2. नमस्ते, रेणु जी। माँ ऐसा विषय है जिसपर जितना लिखें-पढ़ें (और उनके आँचल में जियें) कम लगता है पर फ़िर भी आपकी रचना ने जैसे इस सुन्दर बंधन का अर्क निकाल कर प्रस्तुत किया है। बहुत बढ़िया!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय मोहित -- आपकी स्नेहासिक्त शब्दों से अभिभूत हूँ | आपने सच कहा माँ का आँचल दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है | भाग्यशाली हूँ माँ की छाया का सौभाग्य है मेरे पास -- भले ही दूर हूँ पर कभी -कभी उस सानिध्य में जाती हूँ तो अनिर्वचनीय सुख मिलता है | बहुत आभारी हूँ आपकी |

      हटाएं
  3. बेहद भावपूर्ण रचना प्रिय रेणु जी,माँ का नाम ही भावुक कर ने वाला होता है। एक बेटी माँ के मन के मन के हर भाव को जानती समझती है,महसूस करती है।
    मन को छूती बहुत सुंदर रचना रेणु जी।बधाई स्वीकार करें।

    जवाब देंहटाएं
  4. माँ अनमोल होती है पर बेटी की माँ बनने के बाद जिस तरह से अपनी माँ की भावनाएं समझ आती हैं ,उसका एक अनुपम ही सुख है ...बेहद भावपूर्ण रचना -वंदना बाजपेयी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार वंदना जी --स्वागत करती हूँ आपका अपने ब्लॉग पर

      हटाएं
  5. अंतस को छूते बहुत कोमल और मर्मस्पर्शी अहसास...बहुत सुन्दर रचना...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर नमन और आभार आपका आदरणीय | आपने चंद शब्द सराहना के ना केवल मेरी रचना की सार्थकता के परिचायक है अपितु मेरा सौभाग्य भी हैं | हार्दिक स्वागत करती हूँ आपका अपने ब्लॉग पर |

      हटाएं
  6. आदरणीया /आदरणीय, अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है आपको यह अवगत कराते हुए कि सोमवार ०६ नवंबर २०१७ को हम बालकवियों की रचनायें "पांच लिंकों का आनन्द" में लिंक कर रहें हैं। जिन्हें आपके स्नेह,प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन की विशेष आवश्यकता है। अतः आप सभी गणमान्य पाठक व रचनाकारों का हृदय से स्वागत है। आपकी प्रतिक्रिया इन उभरते हुए बालकवियों के लिए बहुमूल्य होगी। .............. http://halchalwith5links.blogspot.com आप सादर आमंत्रित हैं ,धन्यवाद! "एकलव्य"



    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी लिखी रचना "मित्र मंडली" में लिंक की गई है https://rakeshkirachanay.blogspot.in/2017/11/42.html पर आप सादर आमंत्रित हैं ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  8. माँ और बेटी - ईश्वर की सबसे खुबसूरत रचना ! शब्दों के पोर पोर से बहता करुणा का सोता! नमन माँ की अमिय ममता को !!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय विश्वमोहन जी -- सादर आभार आपके अनमोल शब्दों का |

      हटाएं
  9. बेटी की माँ बनकर सचमुच माँ का प्यार समझ में आता है .....फिर भी ऐसा लगता है कि हम माँ जितना नहीं कर पाते हैं,माँ का प्यार बहुत ही असीम था....हमसे कई ज्यादा.... मन भर आया आपकी रचना पढ़कर.....
    बहुत ही लाजवाब प्रस्तुति आपकी....
    सस्नेह शुभकामनाएं एवं बधाई।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय सुधा जी -- स्नेह के सुधा रस से सराबोर आपके शब्दों से मन को अपार प्रसन्नता मिलती है | आपके शब्द अनमोल है बहना | सस्नेह आभार |

      हटाएं
  10. सच माँ बनने पर माँ क्या होती है इसका पग-पग पर अहसास होता चला जाता है
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  11. आदरणीय रेणु जी सर्वप्रथम इस अनुपम रचना हेतु आपको अनेकों धन्यवाद। आपकी रचना माँ का उसकी बेटी के प्रति अगाध प्रेम दर्शाती है। सुन्दर व अलौकिक चित्रण ! शुभकामनायें आपको

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय ध्रुव --आपने मेरी इस रचना को हमेशा सम्मान दिया है | आप रचना का मर्म पहचानते है | यही मेरे लेखन की सार्थकता है |सस्नेह आभार --

      हटाएं
  12. बहुत खूबसूरत रचना लिखी आप ने....लाजवाब

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय नीतू -- आपके स्नेह के लिए बस मेरा प्यार |

      हटाएं
  13. मां क्या है समझ तब आती है जब स्वयं मातृत्व को प्राप्त होते हैं, मां का दर्द मां की संवेदना मां का दूलार मां की चिंता जो कभी निरर्थक लगती आज वो सारे अर्थ समझा रही है, जो वर्णमाला समझाती थी मां उन्हें छोड खुद जीवन के अर्थ समझने निकल पडती हैं बेटियां और जब खुद उसी मुकाम पर होती हैं तो समझती हैं जीवन के अर्थ,
    बहुत बहुत सुंदर गहरी सार्थक रचना हृदय तक प्रवेश करती ।
    वाह वाह रेनू जी ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय कुसुम बहन -- आपके सुंदर भावपूर्ण उद्गारों ने मेरी रचना के अधूरे भावों को विस्तार दिया है |बहुत ही अनमोल है आपका प्रत्येक शब्द | ये रचना बरसों पहले लिखी थी जब मेरी बिटिया बहुत छोटी थी -- तभी उस ममता का मर्म समझ आया |जो बाते सुन कर अनसुनी कर देते थे वही माँ से दूरी के बाद अनमोल लगती हैं | आपने रचना को महत्व दिया मेरा सौभाग्य !!!!!!!! तहे दिल से आभारी हूँ | सस्नेह --

      हटाएं
  14. Mahatam Mishra's profile photo
    Mahatam Mishra
    माँ अब समझी हूँ प्यार तुम्हारा बिटिया की माँ बनकर मैंने तेरी ममता को पहचाना है, एक माँ ही माँ की सम्यक पहचान है आदरणीया, बहुत ही सुन्दर, संध्या - वंदन दिया बाती--वो छोटा सा संसार तुम्हारा ! !माँ अब समझी हूँ प्यार तुम्हारा......जीवन दर्शन से परिपूर्ण आप की अभिव्यक्ति को नमन, सादर प्रणाम माँ. ..

    जवाब देंहटाएं
  15. सच है मां की ममता को मां बनकर ही समझ पाते हैं। भावों से सजी हुई सुंदर रचना रेणु बहन।

    जवाब देंहटाएं
  16. जब थकी - थकी मेरी प्रतीक्षा में तू -
    आंगन में बैठी होती थी ;
    देख के मेरा मुखड़ा माँ तू
    ख़ुशी के आंसू रो देती थी ; बेहद हृदयस्पर्शी रचना सखी 👌

    जवाब देंहटाएं
  17. भावपूर्ण रचना मां अब समझी हूं प्यार तुम्हारा

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत ही खूबसूरती के साथ माँ की ममता का चित्रण किया है आपने प्रिय सखी रेनू जी ।हृदय को अंतर तक भिगो गई ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय शुभा जी आपके अनमोल शब्दों के लिए आभार |

      हटाएं
  19. मदर्स डे की शुभकामनाएँ।

    माँ की यादों को ताज़ा करती हृदयस्पर्शी अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  20. मार्मिक अभिव्यक्ति ...उनसे अच्छा कौन है ?
    शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  21. आपकी रचना कभी पुरानी नहीं होती सखी जितनी बार पढ़ो और पढ़ने का मन करता है...सच में सारे भाव शब्द शब्द दिल को छू गये...
    बिटिया की माँ बनकर मैंने
    तेरी ममता को पहचाना है ,
    माँ बेटी का दर्द का रिश्ता -
    क्या होता है ये जाना है ;
    बहुत ही उत्कृष्ट सृजन।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहत आभार सुधा जी !आपकी अनमोल प्रतिकिया वो भी दूसरी बार मेरा सौभाग्य है | माँ और बेटी के दर्द के नाते से कौन सी नारी वाकिफ नहीं |

      हटाएं
  22. कविता बहुत सुंदर है..एक मां की तरह..
    मां अब समझी हूं प्यार तुम्हारा..
    तुमको आभार हमारा..

    सादर प्रणाम..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत आभार और अभिनंदन ब्लॉग पर आपका🙏🙏🌹🌹❤❤

      हटाएं
  23. उत्तर
    1. आपकी स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए `हार्दिक आभार और अभिनन्दन प्रिय भारती जी

      हटाएं
  24. बहुत सुंदर रचना प्रिय रेणु जी, मां और बेटी जीवन भर एक दूसरे के संपूरक होते हैं,प्रेम, विश्वास, समर्पण हर भाव एक दूसरे में समाहित होता है, मां बनने का आनंद बड़ा ही निराला है, हर मां बहुत खुश रहे अपनी औलाद से,इन्ही शुभकामनाओं के साथ जिज्ञासा
    सिंह ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय जिज्ञासा जी , मेरी रचना के मर्म को छूती , आपकी स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए `हार्दिक आभार और अभिनन्दन |

      हटाएं
  25. प्रिय रेणु ,
    सच तो यही है कि जब स्वयं माँ बन जाते हैं तभी ऊनी माँ की भावनाओं को सही सही समझ पाते हैं ।
    बहुत अच्छी रचना ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपने सही कहा आदरणीय दीदी! यही अनुभूति हुई थी तब ये रचना लिखी गई थी। हार्दिक आभार आपने रचना पढ़ अपने विचारों से अवगत कराया ❤❤🙏🌹🌹

      हटाएं
  26. "माँ पर लिखी हर एक रचना माँ है"
    इसी भाव के साथ कहूंगा कि आपने तो माँ को ही यहाँ बुला लिया है....यह पूरी रचना माँ का स्वरूप है।
    आपने किसी अन्य ब्लॉग के काॅमेंटबाॅक्स में इस रचना का लिंक दिया है...तो मैं यहाँ केवल हौसलाअफजाई के लिए आया था पर यहाँ तो लोगों कि कतार लगी है इस माँ के स्वरूप को देखने के लिए। अद्भुत है रचना। मैं तो पुरूष हूं पर मैंने भी कई पंक्तियों में स्वयं को जोड़ने से न रोक सका। भावों व अनुभवों से युक्त एक पूर्ण रचना।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय प्रकाश, पुरानी रचना पर आपका हौसला अफजाई के लिए आना भावुक कर गया। मेरे खाते में मां के नाम दो ही रचनाएं हैं । मां परलिखी हर एक रचना मां है --------बहुत बड़ी बात लिख दी आप। हार्दिक आभारओर अभिनंदन आपका मेरे ब्लॉग पर।

      हटाएं
  27. आहा! कितनी भावपूर्ण,सुंदर और माँ जैसी प्यारी पंक्तियाँ हैं। बहुत प्यारी रचना है आदरणीया दीदी जी।
    सादर प्रणाम 🙏

    जवाब देंहटाएं
  28. माँ बनकर जाना माँ क्या होती है... बहुत सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक आभार और स्वागत प्रिय दीदी 🙏🙏🌺🌺

      हटाएं
  29. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना रविवार ८ मई २०२२ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  30. उत्तर
    1. हार्दिक आभार और अभिनदन अनुपमा जी 🙏🌺🌺

      हटाएं
    2. हार्दिक आभार और अभिनदन अनुपमा जी 🙏🌺🌺

      हटाएं
  31. भावपूर्ण चित्रण भावनाओ का । जस का तस । बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  32. खुद जब माँ बन जाती है लड़की तो माँ के प्रति सोच में बहुत बड़ा बदलाव आता है । माँ को अधिक अच्छे से समझने लगती है । बहुत अच्छी रचना ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार और अभिनंदन प्रिय दीदी 🙏🌺🌺

      हटाएं

Yes

विशेष रचना

आज कविता सोई रहने दो !

आज  कविता सोई रहने दो, मन के मीत  मेरे ! आज नहीं जगने को आतुर  सोये उमड़े  गीत मेरे !   ना जाने क्या बात है जो ये मन विचलित हुआ जाता है ! अना...