मेरी प्रिय मित्र मंडली

शनिवार, 29 सितंबर 2018

नेह - तूलिका -कविता




सुनो !   सखा,
 ले   नेह - तूलिका 
 रंग दो मन की कोरी चादर,
 हरे ,गुलाबी ,  लाल , सुनहरी 
 रंग इठलायें  जिस पर  खिलकर !

 सजे  सपने इन्द्रधनुष के   
 नीड- नयन     से मैं   निहारूं 
सतरंगी आभा पर इसकी 
 मैं तन -मन अपना     वारूँ,
बहें  नैन ,जल -कोष  सहेजे 
 मुस्काऊँ  ,नेह अनंत पलक  भर !!
  
 स्नेहिल सन्देश  तुम्हारे 
 नित शब्दों में  तुमसे मिल लूं,
 यादों के गलियारे  भटकूँ 
फिर से  बीता हर  पल  जी लूं  ;
डूबूं आकंठ उन  घड़ियों में 
 दुनिया की हर सुध  बिसराकर !

 अनंत मधु मिठास रचो तुम
आहत मन की आस रचो तुम,
रचो प्रीत- उत्सव कान्हा बन 
जीवन  का मधुमास रचो तुम ,
खिलो कंवल  बन   मानसरोवर  
सजो  अधर   चिर हास तुम  बनकर !!
चित्र -- पञ्च लिंकों से साभार --  
===============================================
धन्यवाद  शब्दनगरी ------- 

रेणु जी बधाई हो!,

आपका लेख - (नेह तुलिका -- ) आज के विशिष्ट लेखों में चयनित हुआ है | आप अपने लेख को आज शब्दनगरी के मुख्यपृष्ठ (www.shabd.in) पर पढ़ सकते है | 
===============================================================

  


29 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (01-10-2018) को "राधे ख्यालों में खोने लगी है" (चर्चा अंक-3111) पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    राधा तिवारी

    जवाब देंहटाएं
  2. अनंत मधु मिठास रचो तुम
    आहत मन की आस रचो तुम
    रचो प्रीत उत्सव कान्हा बन -
    जीवन का मधुमास रचो तुम वाह बेहतरीन रचना

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय अनुराधा जी -- हार्दिक स्नेह भरा आभार सखी |

      हटाएं
  3. यादों के गलियारे भटकूँ -
    फिर से बीते पल जी लूं मैं

    बस वाह लिख दू तो वो भी काफी होगा और बहुत सारा भी लिख दू तब भी व्यक्त नही कर सकता ।रेनु जी बहुत ही सुंदर और कसक भरी कविता रची अपने, मज़ा ही आ गया।यू तो सारे ब्लॉग्स भरे पड़े हैं।बहुत कम ही स्तरीय लेखन हो रहा हैं इन दिनों,आपका ब्लॉग उनमे से एक हैं।आभार

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय जफर जी -- आप लोगों का स्नेह ही मेरी साधारण सी रचना को असाधारण बना रहा है | आपके उत्साहवर्धन करते अनमोल शब्दों के लिए कोई आभार नहीं बस मेरी हार्दिक स्नेह भरी शुभकामनायें |

      हटाएं
  4. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक १ अक्टूबर २०१८ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  5. अनंत मधु मिठास रचो तुम
    आहत मन की आस रचो तुम
    रचो प्रीत उत्सव कान्हा बन -
    जीवन का मधुमास रचो तुम

    बहुत सुंदर रचना है रेणु दी,

    पर दी यह जो कान्ह का क्षणिक प्रीति उत्सव रहा न ,वह गोपियों के जीवन भर का दर्द बन कर रह गया था

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय शशी भाई -- रचना पर आपके सार्थक चिंतन के लिए मेरा सस्नेह आभार |

      हटाएं
  6. "प्रेम जो नेड़े(नजदीक) आवे
    क्यों सुध की सुध आवे
    दूर होवे जे माहि मेरा
    हाले बेसुध भी नजर न आवे."

    कभी लिखी थी ये पंक्तियाँ आज इस रचना ने इन पंक्तियों पर ठप्पा लागा दिया... आज सुबह सुबह ऐसी रचना पढ़ कर खुद को सोभाग्यशाली समझता हूँ. बेहतरीन कवियित्री हैं आप. रंगसाज़

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय रोहित जी -- आपकी आत्मीयता भरी सराहना से निशब्द हूँ ! आपकी सूफियाना शैली में लिखी गयी ये पंक्तियाँ मेरी रचना से कहीं अधिक सुंदर और गहरे भावों से भरी हैं | --
      "प्रेम जो नेड़े(नजदीक) आवे
      क्यों सुध की सुध आवे
      दूर होवे जे माहि मेरा
      हाले बेसुध भी नजर न आवे."
      वाह !!!!!!! सराहने से परे इन भावप्रणव पंक्तियों और आपके स्नेहासिक्त शब्दों के लिए मेरा हार्दिक स्नेह भरा आभार |

      हटाएं
  7. बहुत सुन्दर ...
    आपके शब्द किसी तूलिका भी भाँती सादे प्रेम और स्नेह की आभा लिए अनुपम रंग बिखेर रही हो जैसे ... कान्हा के रस में डूबी पंक्तियाँ सीधे दिल तक तैर रही हैं ...
    रचो प्रीत उत्सव कान्हा बन -
    जीवन का मधुमास रचो तुम
    खिलो कंवल बन मानसरोवर ...
    अनंत प्रेम की अविरल धार ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय दिगम्बर जी -- जब रचना मैंने ब्लॉग पर डाली थी तो बहुत डर कर डाली थी | आपकी सार्थक टिप्पणी से बहुत उत्साहवर्धन हुआ है जिसके लिए आपकी आभारी हूँ |

      हटाएं
  8. अद्भुत आपकी रचनाएँ निःशब्द कर जाती हैं प्रसंशा के उपयुक्त शब्द ढूंढ पाना शब्दावली में बहुत ही मुश्किल हो जाता है,क्योंकि आकि लेखनी जिन भावों को उकेर जाती है,वो भाव बस अन्तस में महसूस किए जा सकते हैं रच बस जाते हैं मन मे शब्दों का आकार देने की न तो इक्षा होती है ना क्षमता.. आपके द्वारा की गई प्रेम की व्याख्या बस रास में डूब देने को होती हैं सौभाग्य जो आपकी रचनाएँ पढ़ने का अवसर प्राप्त होता है....और आपको हृदयतल की गहराई से आभार इस सुखद अनुभूति को देने के लिए..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय सुप्रिया-- आपने रचना को अपने शब्दों में बखूबी परिभाषित कर दिया और आपकी स्नेह भरी सराहना से मन बाग़- बाग़ है| क्या कहूं ? आभार नही , बस मेरा प्यार |

      हटाएं
  9. रेणू बहन आपकी लेखनी की जितनी प्रशंसा करूं कम ही होगी
    कैसे प्रिय सखा से कोरे कागज पर आपने तो सतरंगी जीवन का अनुबंध ही लिखा लिया और शब्दों का तिलिस्मी माया जाल उफ!
    क्या कहने. बहुत बहुत बधाई बहन इतनी प्यारी रंग और नूर भरी रचना के लिये।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय कुसुम बहन -- मेरी रचना से कहीं सुंदर आपके सराहना भरे शब्द हैं , जिनके लिए कोई आभार नहीं बस मेरा प्यार |

      हटाएं
  10. सुनो ! सखा- ले नेह - तूलिका
    रंग दो मन की कोरी चादर....
    आदि से अन्त तक सीधे अन्तस को छूती बहुत ही लाजवाब अभिव्यक्ति....।
    रचो प्रीत उत्सव कान्हा बन -
    जीवन का मधुमास रचो तुम
    खिलो कंवल बन मानसरोवर
    सजो अधर चिर हास तुम बनकर
    प्रीत के कितने ही रंग खिल रहे हैं आपकी रचना में
    बेहतरीन, शानदार, लाजवाब कृति
    बहुत बहुत बधाई आपको खूबसूरत कृति के लिए...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय सुधा बहन -- आपके उत्साहवर्धन करते स्नेहासिक्त शब्द मेरे लिए सदैव ही विशेष रहे हैं |इनके लिए आभार नहीं मेरा हार्दिक स्नेह आपके लिए |

      हटाएं

  11. स्नेहिल सन्देश तुम्हारे -
    नित शब्दों में तुमसे मिल लूं -
    यादों के गलियारे भटकूँ -
    फिर से बीते हर पल जी लूं ;
    डूबूं आकंठ उन घड़ियों में -
    दुनिया की हर सुध बिसराकर...
    कितनी अबोध सी अभिलाषा है !!! कितने निर्मल भाव हैं! क्षुद्र है श्रृंगार इसके सामने... बस शब्दों में ही मिल लेना है, शब्दों में ही प्रिय को महसूस कर लेना और नेह की तूलिका से जीवन की कोरी चादर में कुछ रंग बिखेर देने का मासूम अनुरोध !!! इन भावों को शब्दों में पिरोने और पुनः एक लाजवाब रचना देने हेतु बहुत बहुत बधाई।
    सस्नेह.....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

      हटाएं
    2. प्रिय मीना बहन -- आप अपने अति व्यस्त समय में से इतना समय मेरी रचनाओं के लिए निकालती हैं , इसे अपना सौभाग्य मानती हूँ | पता नही मेरी रचनाओं के भाव अच्छे हैं या आपका स्नेह भरा कोमल मन , जो हूबहू इन एहसासात को अनुभव करता है | आपके शब्दों और सराहना से निशब्द हूँ | आपके लिए मेरा हार्दिक प्यार |

      हटाएं
  12. अनंत मधु मिठास रचो तुम
    आहत मन की आस रचो तुम
    रचो प्रीत उत्सव कान्हा बन -
    जीवन का मधुमास रचो तुम
    रेणु जी लाजवाब करती बेमिसाल कृति👌👌

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय मीना बहन -- सुस्वागतम और सस्नेह आभार आपके आत्मीयता भरे उद्गारों के लिए |

      हटाएं
  13. अनंत मधु मिठास रचो तुम
    आहत मन की आस रचो तुम
    रचो प्रीत उत्सव कान्हा बन -
    जीवन का मधुमास रचो तुम
    खिलो कंवल बन मानसरोवर
    सजो अधर चिर हास तुम बनकर !!!!!!... बहुत सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय वन्दना जी-- आपका हार्दिक अभिनन्दन और आभार आपके निरंतर सहयोग के लिए |

      हटाएं

Yes

विशेष रचना

पुस्तक समीक्षा और भूमिका --- समय साक्षी रहना तुम

           मीरजापुर  के  कई समाचार पत्रों में समीक्षा को स्थान मिला।हार्दिक आभार शशि भैया🙏🙏 आज मेरे ब्लॉग क्षितिज  की पाँचवी वर्षगाँठ पर म...