मेरी प्रिय मित्र मंडली

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

चाँद नगर सा गाँव तुम्हारा ----- कविता ---


Image result for love symbol pictures
चाँद नगर सा गाँव तुम्हारा
 भला ! कैसे पहुँच पाऊँगी मैं ?
 पर ''इक रोज मिलूंगी तुमसे  ''
कह जी को बहलाऊंगी मैं !

मौन साधना  तुम  मेरी  ,
मनमीत ! तुमसा  कहाँ   कोई प्यारा ?
मन -क्षितिज पर  स्थिर  हुआ   
तुम्हारी  प्रीत  का झिलमिल तारा ;
 इक पल  भी   तुम्हें  भूल भला  
कैसे  सहज जी पाऊँगी मैं ?

जगती आँखों के सपने तुम संग 
देखूं !कहाँ अधिकार मेरा ?
फिर भी  पग -पग संग आयेगा 
 करुणा  का ये उपहार मेरा  ,
ले  ख्वाब  तुम्हारे आँखों में -
हर रात यूँ ही सो जाऊंगी मैं -
   

एकांत भिगोते  नयन - निर्झर 
सुनो ! मनमीत तुम्हारे हैं ,
मेरे पास कहाँ कुछ था  
सब गीत तुम्हारे हैं  .
इस दिव्य ,  अपरिभाषित प्यार को 
रच गीतों में अमर कर जाऊंगी मैं !!

 तुम ! वाणी रूप और  शब्द रूप ,
  स्नेही मन- सखा मेरे ; 
   बाँधे  रखते स्नेह  -  डोर में   
  तुम्हारे  सम्मोहन  के घेरे  ; 
थाम  इन्हें जीवन-पार कहीं  
आ !तुममें  मिल जाऊंगी मैं  
चाँद नगर सा गाँव तुम्हारा - 
भला ! कैसे पहुँच पाऊँगी मैं ?

स्वरचित --रेणु चित्र --- गूगल से साभार |
----------------------------------------------------------

47 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर मधुर,सरस रचना रेणु जी।

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तर
    1. आदरणीय विश्वमोहन जी -- सादर आभार और स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग पर |

      हटाएं
  3. चाँद नगर सा गांव.... वाह!!!
    बहुत सुन्दर... बहुत लाजवाब....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय सुधा जी -- आपके प्रेरक शब्द उत्साहवर्धन करते हैं | सादर आभार और नमन |

      हटाएं
  4. इस दिव्य अपरिभाषित प्रेम ....हृदयस्पर्शि पंक्तियां रेणु जी

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रिय दीपाली जी -- रचना के मर्म तक पहुँचने के लिए सस्नेह आभार --

    जवाब देंहटाएं
  6. एकांत भिगोते जो नयन - निर्झर - सुनो ! मनमीत तुम्हारे हैं ,
    मेरे पास कहाँ कुछ था - सब गीत तुम्हारे हैं ;
    इस दिव्य , अपरिभाषित प्यार को रच गीतों में अमर कर जाऊंगी मैं !!

    प्रेम-रस में सराबोर मन को शीतल करती, उच्च स्तर की इस रचना हेतु बहुत बहुत बधाई आदरणीय रेणु जी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय पुरुषोत्तम जी -- आपने शब्द सदैव ही मनोबल बढ़ाते हैं | ये सराहना आभार से परे है | फिर भी सादर नमन |

      हटाएं
  7. सरस सुमधुर कोमलत से मन तारों को झंनकाती ससुंद रचना

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय कुसुम जी -- आपका हार्दिक स्वागत है मेरे ब्लॉग पर | रचना पढने के लिए सस्नेह आभार | आशा है ये स्नेह बना रहेगा |

      हटाएं
  8. नमस्ते,
    आपकी यह प्रस्तुति BLOG "पाँच लिंकों का आनंद"
    ( http://halchalwith5links.blogspot.in ) में
    गुरूवार 15 फरवरी 2018 को प्रकाशनार्थ 944 वें अंक में सम्मिलित की गयी है।
    प्रातः 4 बजे के उपरान्त प्रकाशित अंक अवलोकनार्थ उपलब्ध होगा।
    चर्चा में शामिल होने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं, आइयेगा ज़रूर।
    सधन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय रविन्द्र जी -- आपके सहयोग के लिए आभारी हूँ आप्प्की |

      हटाएं
  9. इस कविता की हर एक पंक्ति मेरे मन को छू गई....ना जाने क्यों ऐसा लगा कि जो मैं नहीं लिख पाई वह आपकी कलम ने लिख दिया....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय मीना जी --नारी मन की भावनाएं एक जैसी होती हैं | मैंने लिखा और आपने अपने भाव इसमें ढूढे -ये मेरे लेखन की सार्थकता है | आपके शब्द किसी भी आभार से परे है | बस आपको मेरा प्यार|

      हटाएं
  10. शब्द शब्द प्रेम से सराबोर है रेनू जी, बहुत बहुत सुन्दर रचना 👏

    जवाब देंहटाएं
  11. उत्तर
    1. प्रिय हेम-- सबसे पहले मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ | रचना पर अपनी पसंद जताने के लिए आपका सस्नेह आभार | ब्लॉग पर आपका सहयोग बना रहेगा ऐसी आहसा है | |

      हटाएं
  12. आदरणीय लोकेश जी -- सादर आभार |

    जवाब देंहटाएं
  13. चाँद प्रेम का प्रतीक ही और हर प्रेमी का गाँव है जहाँ प्रेम की पींग बढ़ा कर ही पहुँचा जाता है ...
    वाणी रूप प्रेम शब्द आकार सब प्रेम ही है ...
    सुंदर रचना है ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय दिगम्बर जी आपने रचना के अंतर्निहित भाव की बड़ी ही सुंदर विवेचना की है जिसके लिए आभारी हूँ आपकी |आपके प्रेरक शब्द अनमोल हैं | सादर नमन |

      हटाएं
  14. amansingh charan's profile photo
    amansingh charan
    +1
    Beautiful post
    3d
    Renu's profile photo
    Renu
    हार्दिक आभार प्रिय अमन |

    जवाब देंहटाएं
  15. प्रेम को समर्पित सुन्दर भावपूर्ण रचना.

    जवाब देंहटाएं
  16. तुम ! वाणी रूप और शब्द रूप ,
    तुम ! स्नेही मन- सखा मेरे ;
    बांधे रखते स्नेह - डोर में -
    तुम्हारे सम्मोहन के घेरे ;
    थाम इन्हें जीवन-पार कहीं -
    आ तुममें मिल जाऊंगी मैं -
    बहुत सुंदर ,सराहना से परे ,प्रेम की संवेदनाओ से लबरेज़ ,लाजबाब सखी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय कामिनी -- उत्साहवर्धक टिप्पणी के लिए सस्नेह आभार सखी

      हटाएं
  17. मन सरोबर हो गया इस रचना को फिर से पढ़ कर ... नेह, सादगी, हल्का सा दर्द विरह ... अनेक भावों को मिश्रित कर के बुनी है रचना जो सहज ही दिल को छूती है ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय दिगम्बर जी -- दूसरी बार मेरी रचना का मान बढ़ाने के लिए आपकी हार्दिक आभारी हूँ |

      हटाएं

  18. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक18 मार्च 2019 को 4:52 am
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (19-03-2019) को "मन के मृदु उद्गार" (चर्चा अंक-3279) पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    Anuradha chauhan18 मार्च 2019 को 9:43 am
    बहुत ही बेहतरीन और प्यारी रचना सखी

    जवाब देंहटाएं
  19. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 29/07/2019 की बुलेटिन, "ब्लॉग बुलिटेन-ब्लॉग रत्न सम्मान प्रतियोगिता 2019(छतीसवां दिन)कविता “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  20. कोमल, अनुरागी, आभार से भरी आपकी रचना अति मनमोहक है..
    प्रिय रेणु जी..अनुरागित मन लिए यू ही मन के गीत रचते रहें..ईश्वर से प्रार्थना सहित शुभ दिवस..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय अर्पिता, आपके स्नेह के लिए आभार कहना बहुत छोटा शब्द है। ये साथ बनाये रखिये ❤❤🙏🌹🌹

      हटाएं
  21. तुम ! वाणी रूप और शब्द रूप ,
    स्नेही मन- सखा मेरे ;
    बांधे रखते स्नेह - डोर में -
    तुम्हारे सम्मोहन के घेरे ;
    थाम इन्हें जीवन-पार कहीं -
    आ तुममें मिल जाऊंगी मैं -
    चाँद नगर सा गाँव तुम्हारा -
    भला ! कैसे पहुँच पाऊँगी मैं ?

    -वाह!! क्या बात है!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. समीर जी, अभी देख पाई। कृतज्ञ हूँ!! कोटि आभार। मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है,आपके यहाँ पधारने से आज मुझे असीम गर्व की अनुभूति हो रही है! गदगद हूँ! पुनः आभार🙏🙏 💐💐

      हटाएं
  22. बहुत बहुत सुन्दर सराहनीय रचना |

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत ही खूबसूरत चाँद की तरह ही, लाजवाब, ढेरों बधाई हो

    जवाब देंहटाएं
  24. प्रिय ज्योति जी, ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन है। ब्लॉग पर आपके आने से मन आह्लादित है। कोटि आभार आपकी स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए।

    जवाब देंहटाएं

Yes

विशेष रचना

पुस्तक समीक्षा और भूमिका --- समय साक्षी रहना तुम

           मीरजापुर  के  कई समाचार पत्रों में समीक्षा को स्थान मिला।हार्दिक आभार शशि भैया🙏🙏 आज मेरे ब्लॉग क्षितिज  की पाँचवी वर्षगाँठ पर म...