मेरी प्रिय मित्र मंडली

शनिवार, 24 फ़रवरी 2018

मन प्रश्न कर रहे -------कविता --


Image result for गुलाब के फूल के चित्र

हुआ शुरू  दो प्राणों का   -- मौन -संवाद-  सत्र  !
मन प्रश्न  कर  रहे - स्वयम ही दे रहे उत्तर  !!

हैं दूर बहुत  पर दूरी का  एहसास  कहाँ है ?

कोई और एक दूजे के इतना  पास कहाँ है ?
 न कोई पाया जान  सृष्टि का  राज    ये गहरा-
राग- प्रीत गूंज रहा  चतुर्दिश  रह- रह कर !!

समझ रहे एक दूजे के मन की भाषा -

 जग पड़ी  भीतर सोयी  अनंत अभिलाषा -
 सुध - बुध बिसरी - बुन रहे  नये सपन सुहाने  
विदा हुई हर  पीड़ा--  जीवन से हंसकर !!

नयी सोच ,  उमंग नयी .शुरू हुई नई कहानी

आज कहाँ चल पाई  - जग की मनमानी  ;
 दोहरा रहे  हैं  फिर से --वही वचन पुराने -
जागी है भोर सुहानी -सो गयी रात थककर !!


अनगिन भाव अनायास प्राणों से पिघले -

  सजे अधर  पे हास -कभी  नम हो गयीं पलकें -
दो तनिक तो साथ -थमो !ऐ समय की लहरों !
आई ख़ुशी अनंत -दुःख तुम चलो सिमटकर!!

स्वरचित -- रेणु

-------------------------------------------------------------------------------

20 टिप्‍पणियां:

  1. उत्कृष्ट रचना
    बहुत खूब लिखा आप ने...लाजवाब

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय नीतू जी -- सस्नेह आभार उत्साहवर्धन के लिए |

      हटाएं
  2. हुआ शुरू दो प्राणों का -- मौन -संवाद- सत्र !
    मन प्रश्न कर रहे - स्वयम ही दे रहे उत्तर !!
    बेसतरीन रचना।
    दूर से आता वो मौन स्वर,
    करुण क्रंदन करता वो स्वर,
    वेदना से पिघलते वो ज्वर,
    समाहित होते हैं हृदय में टकराकर....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय पुरुषोत्तम जी -- आपकी काव्यात्मक टिप्पणी ने रचना को विस्तार तो दिया ही -- साथ में इसकी शोभा को कई गुना बढ़ा फिया है | आपके शब्द आभार से प्रे हैं | बस सादर नमन |

      हटाएं
  3. स्वयं का स्वयं से संवाद ही प्रश्न के सही उत्तर की और ले जाता है ...
    दिल जहाँ भाव विहोर होता है ... सुंदर रचना ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय दिगंबर जी -- ब्लॉग पर आपका विचरण और उत्साहवर्धक शब्दों से भरा सार्थक चिंतन मन को आह्लादित कर गया | क्या लिखूं ? आप जैसे कलम के धनी विद्वान के अनमोल शब्दों से गदगद हूँ | सादर आभार और नमन आपको |

      हटाएं
  4. हैं दूर बहुत पर दूरी का एहसास कहाँ है ?
    कोई और एक दूजे के इतना पास कहाँ है ?
    सुंदर स्वप्न,जो जल्दी ही टूट जाते हैं और एक मृगमरीचिका में उलझाकर छोड़ देते हैं ! जब तक ये भ्रम टूटता है तब तक आप खुद को खो चुके होते हैं !
    बेहतरीन शब्द शिल्प के लिए बधाई,बहुत सुंदर कल्पना !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय मीना बहन -- रचना पर आपके भावनात्मक चिंतन ने रचना के अंतर्निहित भाव की सार्थक विवेचना की है | आपके शब्द आभार से कहीं परे और भावुक कर देने वाले हैं | बस मेरा प्यार ------

      हटाएं
  5. आपकी लिखी रचना आज के "पांच लिंकों का आनन्द में" सोमवार 26 फरवरी 2018 को साझा की गई है......... http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय यशोदा दी -- आपके सहयोग के लिए आभारी हूँ आपकी |

      हटाएं
  6. हैं दूर बहुत पर दूरी का एहसास कहाँ है ?
    कोई और एक दूजे के इतना पास कहाँ है ?
    वाह!!!!
    बहुत ही सुन्दर ....लाजवाब.....

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह बहना बहत ही सुंदर
    अलब्ध सा एकाकार होता मन का अविचल भाव ।
    अपअप्र अद्भुत

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय कुसुम बहन -- आपके शब्दों से मन आह्लादित है | सस्नेह आभार |

      हटाएं
  8. बहुत ही सुंदर पंक्तियां रेणु जी

    जवाब देंहटाएं
  9. प्रिय दीपाली जी -- सस्नेह आभार आपका |

    जवाब देंहटाएं

Yes

विशेष रचना

आज कविता सोई रहने दो !

आज  कविता सोई रहने दो, मन के मीत  मेरे ! आज नहीं जगने को आतुर  सोये उमड़े  गीत मेरे !   ना जाने क्या बात है जो ये मन विचलित हुआ जाता है ! अना...