मेरी प्रिय मित्र मंडली

शनिवार, 12 मई 2018

फिजूल चाहत में-- कविता


Image result for गुलाब के चित्र
ख़त  नहीं  दिल भेजा था 
 क्या तुमने अंजाम किया ?
बेहतर बात ये तुम तक रहती 
तुमने चर्चा आम किया !

 वफ़ा का इकरार किया   
 बेइन्तहा  प्यार किया ,
इश्क खुमारी सर चढ़ बोली  
सजदा रात- भिनसार  किया  !!

 दावते -इश्क तुम्हीं  ने दी थी , 
 भेज गुलाब उम्मीदों के ,
 फिर  क्यों बैठ सरे महफ़िल 
नाम मेरा बदनाम किया   ?

 तुम्हें  पाने की कोशिश  
तमाम हुई,  नाकाम हुई  ,
 फिजूल चाहत में  ख्वाब मिटे  ,
 रुसवा  यूँ   सरेआम किया  !! 

संदर्भ ---- हमकदम -- पञ्च लिंक --रचना लेखन -विषय निम्न पंक्तियाँ -
इन्तजार , इज़हार ,गुलाब ,ख्वाब , नशा
उसे पाने की कोशि श तमाम हुई - सरेआम हुई 
द्वारा- रोहितास  घोडेला जी --
 स्वरचित --रेणु


----------------------------------------------------

41 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (14-05-2017) को "माँ है अनुपम" (चर्चा अंक-2970) ) पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    राधा तिवारी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय राधा जी --- आपके सहयोग की आभारी हूँ

      हटाएं
  2. उत्तर
    1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

      हटाएं


    2. आदरणीय अयंगर जी -- सादर आभार और नमन |

      हटाएं
  3. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक १४ मई २०१८ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय श्वेता -- आपका सहयोग उत्साहवर्धक है |

      हटाएं
  4. सूंदर रचना रेणु जी विषय से जुड़ा और विषय को समेटे अपनी पहचान लीए शब्दसंकलन का सुंदर स्वरूप शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय सुप्रिया -- आपके प्रेरक स्ज्ब्दों के लिए आभारी हूँ | सस्नेह --

      हटाएं
  5. वाह!!रेनु जी ,बहुत सुंदर रचना।

    जवाब देंहटाएं
  6. सुंदर रचना ।
    लिखते रहिएगा।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदनी रोहितास जी -- आपके प्रेरक शब्दों के लिए शुक्रिया |

      हटाएं
  7. वाह ! एकदम अलग मूड की कविता....शिकवे शिकायतें भी जरूरी हैं.....

    जवाब देंहटाएं
  8. यदि इसे गजल या गीतिका के मापदंडों पर और रख दिया जाए तो यह उत्तम सृजन होगा ।

    उत्तम सृजन की हार्दिक बधाइयाँ

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

      हटाएं
    2. आदरनीय नवीन जी --आपके विद्वतापूर्ण विवेचन के लिए अभारी हूँ | आपने बहुत ही उत्तम विचार लिखा पर मैं बहुत आभारी रहूंगी यदि आप इस रचना अथवा दूसरी रचना के माध्यम से मेरा मार्गदर्शन करें | यही सुझाव मुझे परम आदरणीय रंगराज अयंगार जी ने भी दिया था -- पर मैं समझ नही पाती कि कौन सुधार अपेक्षित है | मैं तो त्वरित उमड़े भाव स्वछन्द हो लिख देती हूँ | आशा है मार्गदर्शन देंगे |

      हटाएं
  9. ख़त नही दिल भेजा था --
    क्या तुमने अंजाम किया ?
    बेहतर बात ये तुम तक रहती -
    तुमने चर्चा आम किया !

    बहुत उम्दा रचना आदरणीया

    जवाब देंहटाएं
  10. ख़त नही दिल भेजा था --
    क्या तुमने अंजाम किया ?
    बेहतर बात ये तुम तक रहती -
    तुमने चर्चा आम किया !

    bahut sundar ,ati uttam,Renu ji

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय शैल जी -- आपके अनमोल शब्दों के लिए आभार और स्वागत आपका मेरे ब्लॉग पर |

      हटाएं
  11. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  12. निमंत्रण

    विशेष : 'सोमवार' २१ मई २०१८ को 'लोकतंत्र' संवाद मंच अपने साप्ताहिक सोमवारीय अंक के लेखक परिचय श्रृंखला में आपका परिचय आदरणीय गोपेश मोहन जैसवाल जी से करवाने जा रहा है। अतः 'लोकतंत्र' संवाद मंच आप सभी का स्वागत करता है। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/



    टीपें : अब "लोकतंत्र" संवाद मंच प्रत्येक 'सोमवार, सप्ताहभर की श्रेष्ठ रचनाओं के साथ आप सभी के समक्ष उपस्थित होगा। रचनाओं के लिंक्स सप्ताहभर मुख्य पृष्ठ पर वाचन हेतु उपलब्ध रहेंगे।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय ध्रुव ---- लिंक संयोजन पर आपका शोध प्रशंसनीय है | सस्नेह --

      हटाएं
  13. प्रेम तो बेवफ़ा होता है रुसवा करता है बदनाम करता है पर इसपे बस भी कहाँ होता है ...
    लाजवाब अहसास झलकता है प्रेम शब्दों में ...

    जवाब देंहटाएं
  14. ख़त नही दिल भेजा था --
    क्या तुमने अंजाम किया
    अत्यन्त सुन्दर रचना रेणु जी ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय मीना जी -- सस्नेह आभार रचना पसंद करने के लिए |

      हटाएं
  15. क्या खूबसूरत अंदाज़ है. मन को उभरानेवाली एक दिलकश रचना

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय संजय -- हार्दिक आभार आपका | सस्नेह |

      हटाएं
  16. उत्तर
    1. आदरणीय हिमकर जी -- हार्दिक स्वगी है आपका ब्लॉग पर | रचना पसंद करने के लिए आभारी हूँ |

      हटाएं
  17. वाह ! क्या बात है ! लाजवाब !! बहुत खूब आदरणीय ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय राजेश जी -- बहत दिनों बाद ब्लॉग पर आपके भ्रमण से मन को अपार हर्ष हुआ है | सादर आभार |

      हटाएं
  18. बहुत सुन्दर मनोभाव पर आधारित रचना ।

    जवाब देंहटाएं

Yes

विशेष रचना

पुस्तक समीक्षा और भूमिका --- समय साक्षी रहना तुम

           मीरजापुर  के  कई समाचार पत्रों में समीक्षा को स्थान मिला।हार्दिक आभार शशि भैया🙏🙏 आज मेरे ब्लॉग क्षितिज  की पाँचवी वर्षगाँठ पर म...