मेरी प्रिय मित्र मंडली

शनिवार, 18 अगस्त 2018

क्या तुमसे लिखूँ परिचय मेरा ?-- कविता



क्या  तुमसे  लिखूँ परिचय मेरा ?
 तुम  पावन स्नेह प्रश्रय मेरा !!

कब स्वर में मुखरित हो पाते हो !
शब्दों  में  कहाँ समाते हो ? 
मैं     हँसूं   ,   हँसी में  हँस जाते   
बन घन नैना छलकाते  हो !
सपनों से  भर  जाते    कैसे   
 ये सूना  -सा ,पलक- निलय मेरा  !!

क्यों  विकल कर जाता  मन को
अरूप , अनाम   सा ये  नाता ?
जैसे  भाये  तुम   अनायास
कहाँ  यूँ   मन को कोई  भाता ?
पा तुम्हें    सब कुछ भूल गया है  
  बौराया    ह्रदय मेरा !!

 पुलकित  सी इस प्रीत - प्रांगण में
हो कर निर्भय मैं  विचरूँ ?
भर विस्मय में  तुम्हें  निहारूं 
रज बन पथ में बिखरूं ;
हुई खुद से अपरिचित सी मैं -
यूँ तुझमें  हुआ विलय मेरा !! 
 
क्या   तुमसे लिखूँ परिचय मेरा ?  
 तुम  पावन स्नेह प्रश्रय मेरा !!! 

चित्र और विषय -- पांच लिंकों से साभार |
=======================================

===============================================

32 टिप्‍पणियां:

  1. आपको सूचित किया जा रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि की चर्चा कल सोमवार (20-08-2018) को "आपस में मतभेद" (चर्चा अंक-3069) पर भी होगी!
    --
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरनीय सर -- आपका अतुलनीय सहयोग अविस्मरनीय है | सादर आभार और नमन |

      हटाएं
  2. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक २० अगस्त २०१८ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत भावप्रवण रचना! कुछ प्रभावोत्पादक शब्द "पलक - निलय"
    शानदार!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय सर -- आपका हार्दिक स्वागत है मेरे ब्लॉग पर | आपके सराहना भरे शब्दों के लिए बहुत आभारी हूँ | सादर --

      हटाएं
  4. आपकी लिखी रचना "मित्र मंडली" में लिंक की गई है. https://rakeshkirachanay.blogspot.com/2018/08/83.html पर आप सादर आमंत्रित हैं ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  5. जय मां हाटेशवरी...
    अनेक रचनाएं पढ़ी...
    पर आप की रचना पसंद आयी...
    हम चाहते हैं इसे अधिक से अधिक लोग पढ़ें...
    इस लिये आप की रचना...
    दिनांक 21/08/2018
    को
    पांच लिंकों का आनंद
    पर लिंक की गयी है...
    इस प्रस्तुति में आप भी सादर आमंत्रित है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय कुलदीप जी --आपके सहयोग के लिए सादर आभार |

      हटाएं
  6. कब स्वर में मुखरित हो पाते हो
    शब्दों में कहाँ समाते हो ?-
    मैं हसूं- हंसी में हंस जाते -
    बन घन नैना छलकाते हो

    गज़ब बहुत ही लाज़वाब कविता लिखी हैं.

    जिसका ही सब कुछ हैं जिसके लिए ही सब हैंउसको हम क्या परिचय दे ?

    कौन से शब्द अर्पित करे जिससे उसे व्यक्त कर सके।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय जफर जी -- सबसे पहले स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग पर | आप जैसे भावों के मर्मज्ञ और कुशल रचनाकार द्वारा रचना का विशलेषण करना मेरा सौभाग्य है | आपने रचना के अंतर्निहित मर्म को पहचाना, मेरा लिखना सफल हुआ | सस्नेह आभार आपका |

      हटाएं
  7. उत्तर
    1. पिय सुमन जी --सस्नेह आभार और स्वागत मेरे ब्लॉग पर |

      हटाएं
  8. भावों को शब्दों मे गूंथ कर निश्छल समर्पित प्रेम को इतना सुन्दर स्वरूप देना!! जैसे किसी निरव मंदिर मे कोई चिराग पूर्ण श्रृदा से अपने आराध्य के द्वार पर प्रज्वलित हो रहा हो।
    आलोकिक बहन रेनू जी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय कुसुम बहन -- रचना के मर्म तक पहुंच उसकी विषय - वस्तु की सटीक व्याख्या कर आपने रचना पर अपार संतोष की अनुभूति दी है | सस्नेह आभार और मेरा प्यार |

      हटाएं
  9. बहुत सुन्दर ...
    जब विलय हो जाये हर पल, हस लम्हे, कण कण का तो क्या परिचय किसका परिचय ...
    प्रेम जब एक हो तो दो परिचय तो संभव नहीं ... दो मिटकर ही तो एक प्रेम बनता है ...
    गहरी अभिव्यक्ति ... निश्छल प्रेम की अभिव्यक्ति ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय दिगम्बर जी -- आपका ब्लॉग पर आकर उत्साहवर्धन करना अपार सुकून की अनुभूति करवाता है | सादर आभार आपका |

      हटाएं
  10. क्या लिखूं तुमसे परिचय मेरा ?
     तुम  पावन स्नेह प्रश्रय मेरा !!....
    मन के भावों को सुंदर एहसासों में पिरोकर,लिखी गई यह रचना अन्तस्थ को छू गई । बहुत सारी शुभकामनाएं आदरणीय रेणु जी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरनीय पुरुषोत्तम जी -- बहुत दिनों के बाद आपको अपने व्लोग पर देखकर अपार हर्ष हुआ |इस प्रेरक सराहना के लिए | आपका सादर आभार |

      हटाएं
  11. क्या लिखूं तुमसे परिचय मेरा ?
    तुम पावन स्नेह प्रश्रय मेरा !!

    कब स्वर में मुखरित हो पाते हो
    शब्दों में कहाँ समाते हो ?-
    मैं हसूं- हंसी में हंस जाते -
    बन घन नैना छलकाते हो
    सपनों से भर जाते कैसे ?
    सूना पलक- निलय मेरा !!
    .
    आदरणीया, हरेक पंक्ति अनूठी है और हरेक लफ़्ज सराहनीय...
    बेहतरीन रचना... वाह। नमन है इस रचनात्मकता को🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय अमित --आप जैसे सजग और स्नेही पाठक की सराहना बहुत प्रेरक है | सस्नेह आभार आपका |

      हटाएं
  12. वाह !!! बहुत सुन्दर
    बहुत अच्छा लिखा आप ने 🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं

  13. क्यों विकल करजाता मन को
    अरूप , अनाम सा ये नाता
    जैसे भाये तुम अनायास
    कहाँ यूँ मन कोकोई भाता ?
    पा तुम्हे सब भूल गया है -
    बौराया ह्रदय मेरा !!

    जी रेणु दी इस सुंदर रचना में बहुत कुछ बातें छिपी भी है और प्रकट भी है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय शशि भाई-- आपकी सूक्ष्म विश्लेषणात्मक समीक्षा बहुत प्रेरक है | सस्नेह आभार आपका |

      हटाएं
  14. पुलकित सी इस प्रीत - प्रांगण में
    हो कर निर्भय मैं विचरूं,
    भर विस्मय में तुम्हे निहारूं -
    रज बन पथ में बिखरूं ;
    हुई खुद से अपरिचित सी मैं -
    यूँ तुझमे हुआ विलय मेरा !! .... बहुत सुंदर रचना रेनू जी , बधाई

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय वन्दना जी -- आपने ब्लॉग पर आकर हमेशा की तरह मेरा मान बढ़ाया | सादर आभार आपका |

      हटाएं
  15. हर पंक्ति मन को स्पर्श करती हूं
    बहुत ही भावप्रवण रचना

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय लोकेश जी ---आपका निरंतर सहयोग बहुत मनोबल बढाता है | सादर आभार |

      हटाएं

Yes

विशेष रचना

पुस्तक समीक्षा और भूमिका --- समय साक्षी रहना तुम

           मीरजापुर  के  कई समाचार पत्रों में समीक्षा को स्थान मिला।हार्दिक आभार शशि भैया🙏🙏 आज मेरे ब्लॉग क्षितिज  की पाँचवी वर्षगाँठ पर म...