मेरी प्रिय मित्र मंडली

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

पुस्तक समीक्षा और भूमिका --- समय साक्षी रहना तुम

       

 
मीरजापुर  के  कई समाचार पत्रों में समीक्षा को स्थान मिला।हार्दिक आभार शशि भैया🙏🙏


आज मेरे ब्लॉग क्षितिज  की पाँचवी वर्षगाँठ पर मेरे स्नेही पाठक वृन्द    को सादर आभार और नमन | शब्दों  की ये पूँजी आप सबके  बिना  संभव ना थी | हालाँकि पिछले वर्ष  लेखन में अपरिहार्य  कारणों से कई  बाधाएँ आईं पर   इस वर्ष  ये  सुचारू    रूप  से होने  की आशा है |इस वर्ष मेरे पहले काव्य-संग्रह का आना मेरे लिए बड़ी  उपलब्धि रही | पिछले दिनों  इस पुस्तक  की समीक्षा मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश  के  वरिष्ठ साहित्यकार  आदरणीय भोलानाथ जी कुशवाहा ने लिखी |जिसके लिए उनके लिये आभार के शब्द नहीं हैं मेरे पास |  उन्होंने अपने खराब  स्वास्थ्य के चलते भी पुस्तक को बड़े मनोयोग से पढ़ा और अपने विचार समीक्षा के रूप में लिखे | इस समीक्षा को  मिर्ज़ापुर के कई समाचार पत्रों में स्थान मिला |आदरणीय   भोलानाथ  जी को कोटि आभार  के साथ उनकी लिखी समीक्षा आज यहाँ   डाल रही हूँ | इसी के साथ  मेरे अत्यंत  स्नेही भाई   शशि गुप्ता  जी को कैसे भूल  सकती हूँ जिन्होंने पुस्तक की कई प्रतियाँ  मँगवाकर इन्हें    भोलानाथ जी और कई  अन्य साहित्यकारों तक  पहुँचाया | आपका हार्दिक आभार शशि भैया  | पुस्तक में आपके  अनमोल  मार्गदर्शन के साथ त्रुटी सुधार में आपकी भूमिका   अविस्मरणीय है | 


                          भूमिका 

विवेक के वितान पर तने विचार अक्सर सूखे और ठूँठ होते हैं। इसकी प्रकृति विश्लेषणात्मक होती है । ये तत्वों को अपने अवयवी तन्तुओं में तोड़कर अनुसंधान का उपक्रम रचते हैं । इसमें बुद्धि की पैठ अंदर तक होती है। मन बस ऊपर-ऊपर तैरता रहता है। यात्रा के पूर्व का इनका अमूर्त गंतव्य,  यात्रा की पूर्णाहूति के पश्चात मूर्त हो जाता है। यहाँ बुद्धि अहंकार से आविष्ट रहती है। अराजकता का शोर-गुल भी बना रहता है। परम चेतना के स्तर पर मन, बुद्धि और अहंकार एकाकार होकर आत्म-भाव में सन्निविष्ट हो जाते हैं। आत्मा की  कुक्षी में अंकुरित ये भावनाएँ हरित और आर्द्र होती हैं। यह मनुष्य को जीवन की अतल गहराइयों  तक ले जाती है । इसका स्वभाव संश्लेषणात्मक होता है। यह अपने इर्द-गिर्द के तत्वों को अपने में सहेजती  हैं । इसमें गंतव्य रहता तो हमेशा अछूता है, किंतु उसको छूने का उछाह अक्षय  बना रहता है । गंतव्य का स्वरूप अपनी शाश्वतता में तो सर्वदा अमूर्त रहता है, किंतु उसको पाने की उत्कंठा में वह सर्वदा मूर्त रूप में आँखों के आगे झिलमिल करता रहता है। जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, यह उत्कंठा तीव्र से तीव्रतर होती जाती है: “ज्यों-ज्यों डूबे श्याम रंग, त्यों-त्यों उज्जल होय”। यात्राओं का उत्स तो अनवरत और अनहद होता रहता है, अंत कभी नहीं होता । अतृप्तता का भाव सदा बना रहता है। यह ऊपर से सागर की लहरों के समान तरंगायित तो दिखती है, किंतु इसके अंतस का आंदोलन अत्यंत प्रशांत और गम्भीर होता है । यहाँ अहंकार के लिए कोई अवकाश नहीं ! अंदर के आत्म के सूक्ष्म का विस्तार कब बाहर के अनंत परमात्म में हो जाय और बाहर का अनंत कब  सिमट कर अंदर का सूक्ष्म बन दिल की धड़कनों में गूँजने लगे, कुछ पता ही  नहीं चलता! ‘अयं निज:, परो वेत्ति’ जैसे क्षुद्र भावों का लोप हो जाता है । मन सर्वात्म हो जाता है। भावनाओं की यही तरलता जब अंतस से नि:सृत होकर समस्त दिग्दिगन्त को अपनी आर्द्रता से सराबोर करने लगती है, तो कविता का जन्म होता है। इसी कालातीत सत्य का प्रकट रूप है, साहित्यकार और ब्लॉगर रेणु रचित कविता संग्रह -‘समय साक्षी रहना तुम’ । ।कहावत है, ‘सौ  चोट सुनार की  और एक चोट लोहार की ’। सदियों की सामाजिक क्रांतियाँ नारी-सशक्तिकरण की दिशा में अपनी  सौ चोटों  का वह  प्रहार प्रखर नहीं कर पायीं, जो सूचना-क्रांति ने अपनी एक चोट में कर दिया । सोशल मीडिया और ब्लॉग की धमक ने साहित्य-जगत को भी अंदर तक हिला रखा है । तथाकथित प्रबुद्ध साहित्यिकारों  के अभिजात्य वर्ग पर सृजन की अद्भुत क्षमता से युक्त,  सारस्वत स्त्रियों ने अपनी रचनाशीलता के पाँचजन्य-नाद से अब धावा बोल दिया है । रसोईघर में रोटियाँ पलटने वाली गृहिणियाँ,  रचनाशीलता के संस्कार में सजकर अपनी लेखनी से अब पौरुष की दम्भी सामाजिक अवधारणाओं को उलटने लगी हैं । वे अपने विस्तृत अनुभव संसार को अपनी लेखनी में प्रवाहित करने लगी हैं और उनकी यह सृजन-धारा अनायास  इंटरनेट के माध्यम से समाज के एक विपुल पाठक वर्ग को भिगोने भी लगी है । स्वभावत: भी,  नारी ममता की  मंजूषा, वात्सल्य की वाटिका और करुणा का क्रोड़ होती है ।  उसकी  अभिव्यंजना  की धारा का साहित्यिक मूल्यों के धरातल पर प्रवाहित होना ठीक वैसा ही है, जैसा कि मछली का जल में तैरना । ‘समय साक्षी रहना तुम ’ कविता-संग्रह इस तथ्य का अकाट्य साक्षी है।‘अंबितमे नदीतमे देवितमे  सरस्वती,  अप्रशस्ता इव स्मसि प्रशस्तिमम्ब नस्कृधि’  की ऋचाओं से  गुँजायमान ऋग्वेद की रचना की भूमि  हरियाणा से सरस्वती-सुता साहित्यकार  रेणु की कविताओं का यह पहला संग्रह साहित्य के आकाश में एक बवंडर बनकर चतुर्दिश आच्छादित होने की क्षमता से परिपूर्ण है । वंदना के विविध स्वरूपों से लेकर रिश्तों की ऊष्मा, खेत-खलिहान, गाँव-गँवई, चीरई-चिरगुन, गाछ-वृक्ष, सामाजिक संस्कार, माटी की सुगंध, चौक-चौबारों पर बीते बचपन की अनमोल यादें, मानवीय संबंधों की संवेदनाओं का सरगम, पिता का स्नेह, माँ की ममता, बेटी का प्यार और राष्ट्र-प्रेम का ज्वार – इन समस्त आयामों को अपनी अभिव्यंजना का स्वर देती कविताओं का यह संकलन, कवयित्री की रचनाशीलता के विलक्षण संस्कार का साक्षात्कार है। संग्रह के प्रेमगीत परमात्मिक चैतन्य की पराकाष्ठा पर प्रतिष्ठित हैं। अभिसार की रुहानी सुरभि की प्रवाह-तरंगों पर आध्यात्मिकता का अनहद-नाद संचरित हो रहा है, जहाँ मानो अनुरक्त हृदय की भावनाओं का उच्छ्वास एक परम-विलय की स्थिति में थम-सा गया हो और उसमें प्रेयसी और प्रियतम  के प्रेरक, कुंभक और रेचक एक साथ विलीन होकर महासमाधि की स्थिति को प्राप्त हो गए हों ।शब्दों की बुनावट के साथ-साथ कहन की कसावट और शिल्प अत्यंत सहज, सुबोध और मोहक हैं, जो प्रीति की अभिव्यक्ति को अपने निश्छलतम स्वरूप में परोसते हैं ।सारत: अब बस इतना ही कि “हे समय! साक्षी रहना--- ‘समय साक्षी रहना तुम ’का !”                                                             


                                                            विश्वमोहन

                                                  सुप्रसिद्ध ब्लॉगर और   साहित्यकार  


22 टिप्‍पणियां:

  1. पाँच वर्ष पूरे हुए
    पांचवें सालगिरह पर अशेष शुभकामनाएं
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. आपके भावी लेखन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं। यही कामना है कि 'समय साक्षी रहना तुम' एवं आपके भावी सृजन अधिकाधिक काव्य-रसिकों एवं साहित्य-प्रेमियों तक पहुँचें।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय जितेन्द्र जी , हार्दिक आभार आपका | बहुत दिन बाद आपको ब्लॉग पर देखकर अच्छा लगा |

      हटाएं
  3. प्रिय दी,
    आपकी ब्लॉग यात्रा की पाँचवी वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाले सुखद पलों में
    आप नयी उपलब्धियाँ ,सम्मान और यश प्राप्त हो यही कामना करती हूँ।
    वरिष्ठ साहित्यकार महोदय की पुस्तक समीक्षा पढ़ना आपकी रचनाओं की
    आत्मा का साक्षात्कार की तरह महसूस हो रहा है। जितनी सहज ,सरल आपकी
    पुस्तक की कविताएं हैं उतनी ही प्रभावशाली, मनमोहक समीक्षा लिखी है आदरणीय साहित्यकार महोदय ने।
    आदरणीय विश्वमोहन जी की लिखी भूमिका में उनकी अपनी शैली की छाप
    स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर हो रही है। उत्कृष्ट शब्दावली और विद्वतापूर्ण भाषाशैली ने पुस्तक की भूमिका में चार चाँद लगा दिये हैं।
    बहुत बहुत बधाई आप सभी को।
    क्षमा चाहेंगे दी व्यस्तता के कारण प्रतिक्रिया और बधाई देर से प्रेषित कर रहें।
    सप्रेम प्रणाम दी।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इस विस्तृत और स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार प्रिय श्वेता |मैं स्वयं को बहुत भाग्यशाली मानती हूँ की मुझे आप सब का अविस्मरणीय सानिध्य मिला |

      हटाएं
  4. मुझे यहाँ पहुँचने में कुछ ज़्यादा ही देर हो गयी । खैर , ब्लॉग की पाँचवीं सालगिरह की बधाई । पुस्तक की समीक्षा और विश्वमोहन जी द्वारा लिखी भूमिका अत्यंत प्रभावशाली है ।
    आने वाले समय में लेखन के लिए शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक आभार प्रिय दीदी |आपकी आत्मीयता भरी सदैव ही संतोष की अनुभूति करवाती है |

      हटाएं
  5. पहले देर से आने के लिए क्षमा करिए प्रिय सखी ! "समय साक्षी रहना तुम" की आदरणीय भोलानाथ कुशवाहा जी की सार्थक समीक्षा और विश्वमोहन जी की लिखी उत्कृष्ट भूमिका पढ़ी ।सभी कुछ बहुत ही सुंदर प्रभावी और बढ़िया है । आपकी पुस्तक तो शानदार और पठनीय है ही।
    ब्लॉग की पांचवीं वर्षगांठ की मेरी अशेष शुभकामनाएं और बधाई ।
    आपकी नई पोस्ट का इंतजार है ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. एस आत्मीयता और प्रगाढ़ स्नेह भरी प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार प्रिय जिज्ञासा |आप सब का हार्दिक अभिनन्दन है |

      हटाएं
  6. रेणु दी, ब्लॉग के पांचवी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी लेखनी निरंतर ऐसी ही चलती रहे।
    प्रथम काव्यसंग्रह समय साक्षी रहना तुम की भी बहुत बहुत बधाई। आशा है आपकी यह किताब सफलता के ने आयाम छुए।
    ब्लॉग पर आने में देरी हुई उसके लिए क्षमस्व।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय ज्योति जी , आपकी स्नेहिल उपस्थिति सदैव ही विशेष रही मेरे लिए | आपने अपने स्नेहासिक्त प्रतिक्रियाओं से हमेशा प्रोत्साहित किया है |पुनः आभार और शुभकामनाएं|

      हटाएं
  7. बहुत बहुत बधाई रेणु जी ब्लॉग की पाँचवीं वर्षगांठ की एवं समाचार पत्र में आपकी सुंदर छवि के साथ आपकी पुस्तक समीक्षा छपने की ।
    यहाँ वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा आपकी पुस्तक की उत्कृष्ट समीक्षाएं पढी़ बहुत ही प्रसन्नता हुई ।आपकी पुस्तक सफलता के आयाम छुए बहुत बहुत शुभकामनाएं आपको।
    दे

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत- बहुत आभार और अभिनंदन प्रिय सुधा जी।आपकी उपस्थिति से मुझे अपार हर्ष होता है/

      हटाएं
  8. एक संग्रहणीय और अत्यंत उत्कृष्ट काव्य-संग्रह की भूमिका लिखना मेरे लिए अत्यंत गौरव की बात है। जितनी बार इस संग्रह की कविताओं को पढ़ें उतनी बार और पढ़ने की इच्छा और बलवती हो जाती है। इस विदुषी रचनाकार की कलम की स्याही का प्रवाह शाश्वत बना रहे, यही कामना है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरनीय विश्वमोहन जी,मेरी पुस्तक की भूमिका और लेखन में आपके प्रेरक मार्गदर्शन और सहयोग के लिए सदैव आपकी ऋणी रहूँगी ।पुस्तक में आपके शब्दों में आपकी उपस्थिति एक आशीर्वाद के रूप मुझे हमेशा उत्साहित करती रहेगी।कोटि आभार और प्रणाम 🙏🙏

      हटाएं
  9. कविता संग्रह 'समय साक्षी रहना तुम' और आपके भावी लेखन के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। आपकी टिप्पणियाँ पढ़-पढ़कर आपकी धारदार लेखन प्रतिभा का अंदाज़ा हो गया था। निश्चित ही आपका कविता संग्रह पाठकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। आपके ब्लॉग की पाँचवी वर्षगाँठ के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। आप कामयावी के शिखर को छुएँ। आपको बहुत-बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत-बहुत आभार और अभिनंदन प्रिय वीरेंद्र जी।आप मेरी टिप्पणियाँ पढ़ते हैं जानकर अच्छा लगा।आपकी प्रतिक्रिया और उपस्थिति दोनों के लिए एक बार फिर से आभारी हूँ।

      हटाएं
  10. आदरणीया मैम, यह समाचार जिस दिन मिल था, उस दिन मेरा आनंद चरम सीमा पर था और जब आपकी यह पुस्तक आपके ढेरों आशीष के साथ मिली, मेरे आनंद की सीमा न रही । आज भी आपके ब्लॉग पर यह पोस्ट पढ़ना, उस सुंदर दिन का स्मरण करा देता है जिसकी हम सब को बहुत प्रतीक्षा थी । आपकी यह पुस्तक बहुत विशेष है और मेरे जैसे युवाओं के लिए इसका महत्व और भी अधिक है क्यूंकी इस पुस्तक में सभी रचनायें हमें संस्कारित करने वाली हैं और हमारी रुचि और जिज्ञासा के सभी विषय इस में समाहित हैं फिर चाहे वह संबंध की मधुरता हो, सामयिक ज्ञान हो, देश की उन्नति और देयशभक्ति की बात हो , पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति का सुंदरी हो या फिर प्रेम-कविताएं हो ।
    आपकी पुस्तक से एक रचना नीती पढ़ती हूँ , कभी -कभी कॉलेज जाते समय , अपने साथ ले कर भी जाती हूँ ताकि यात्रा के समय पढ़ सकूँ । आपको बहुत -बहुत बधाई , अब आशा है आपकी एक और पुस्तक निकले, आपकी कहानियों और लेखों का संग्रह ( जो मैंने मीमांसा पर बहुत बार पढे हैं) । आपको सादर प्रणाम ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय अनंता तुम्हारी स्नेह पगी प्रतिक्रियाओं का जवाब नहीं! तुमने पुस्तक को इतना महत्व दिया ये मेरे लिए गर्व का विषय है ।हमेशा खुश रहो और यश्स्वी रहो।

      हटाएं

Yes

विशेष रचना

आज कविता सोई रहने दो !

आज  कविता सोई रहने दो, मन के मीत  मेरे ! आज नहीं जगने को आतुर  सोये उमड़े  गीत मेरे !   ना जाने क्या बात है जो ये मन विचलित हुआ जाता है ! अना...