मेरी प्रिय मित्र मंडली

बुधवार, 21 सितंबर 2022

एक दीप तुम्हारे नाम का ------- नवगीत

Image result for दीपक का चित्र

अनगिन   दीपों संग आज जलाऊँ  
एक दीप  तुम्हारे  नाम का  साथी ,
तुम्हारी प्रीत से हुई  है जगमग 
क्या कहना इस शाम  का साथी !!

 जब से   तुम्हें   साथी पाया है  
 आह्लादित मन   बौराया है ,
तुमसे   कहाँ  अब अलग रही मैं ?
खुद को  खो  तुमको पाया है
भीतर तुम हो  ,बाहर  तुम हो -
तू  गोविन्द है  मन धाम का साथी !!

ये  अनुराग  तुम्हारा   साथी 

जाने कौन गगन ले जाये ? 
पुलकित हो   बावरा  मन मेरा  
आनंद शिखर  छू जाये ,
तुम बिन अधूरा  परिचय मेरा  
तू प्रतीक  मेरे स्वाभिमान का साथी !!

मनबैरागी  बन   तजूं  रंग सारे 

मन रंगूँ तेरी प्रीत के रंग में ,
साजन  रहे अक्षुण साथ  तुम्हारा  
जीवनपथ पे चलूँ   संग-संग में 
बिन   तेरे  ये जीवंन मेरा  
है मेरे  किस काम  का साथी ? 

अनगिन   दीपों संग आज जलाऊँ 

एक दीप   तुम्हारे नाम का  साथी ,
तुम्हारी प्रीत से हुई  है जगमग 
क्या कहना इस शाम  का साथी !! 

स्वरचित -- रेणु
चित्र -- साभार गूगल -- 
=========================================
Gप्लस से साभार टिप्पणी --


Mahatam Mishra's profile photo
क्या कहना इस शाम का साथी, बिन तेरे ये जीवंन मेरा -अब है मेरे किस काम का साथी ? वाह वाह आदरणीया, मन मुग्ध करती रचना, स्वागतम
-----------------------------------------------------------------------------------------------------

64 टिप्‍पणियां:

  1. वाह रेणु जी,
    अपने जीवन साथी संग अमिट और अमित प्रेम को दीपावली केसंकेतों से कितनी सुंदरता से प्रस्तुत किया है. आप लोगों का जनज जनम का साथ रहे.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय अयंगर जी दीपावली के पावन अवसर पर आपकी स्नेहाशीष अनमोल है | आपकी निर्मल भावनाएं आभार से परे है --पढ़कर बस अभिभूत हूँ !!!!!!!!!!!!!! प्रतिउत्तर में देरी के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ |

      हटाएं
  2. बहुत सुंदर ! प्रगाढ़ प्रीति के भावों की अभिव्यक्ति !बेहतरीन शब्द संयोजन !

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही खूबसूरत भावपूर्ण रचना हैं दी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय शकुन्तला ------ मेरे ब्लॉग पर आपके स्वछंद विचरण से अभिभूत हूँ | आपके स्नेह भरे शब्दों और निर्मल भावनाओं का कोई उत्तर नहीं है मेरे पास | बस ये स्नेह का रिश्ता यूह ही बना कर रखना |

      हटाएं
  4. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द" में सोमवार २३ अक्टूबर २०१७ को लिंक की गई है.................. http://halchalwith5links.blogspot.com आप सादर आमंत्रित हैं ,धन्यवाद! "एकलव्य"

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय ध्रुव आपकी आभारी हूँ | साहित्य समाज से परिचय में आपका सहयोग अतुलनीय है |

      हटाएं
  5. समर्पण का मनोहर राग सुनाता ,प्यार का दीपक जलाता मोहक नवगीत रचा है आपने आदरणीया रेणु जी।
    दीपावली के उल्लास में नए रंग भरता यह नवगीत बहुत अच्छा लगा।
    बधाई एवं शुभकामनाऐं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय रविन्द्र जी आपके प्रेरक शब्द अभूतपूर्व उत्साहवर्धन करते हैं | आभारी हूँ आपकी |

      हटाएं
  6. प्रेम और समर्पण में पगे हुए भाव लाज़वाब रचना आदरणीय रेनू दी. सादर

    जवाब देंहटाएं
  7. सुंदर अति मनमोहक प्रीत के दीप जलाता एक गीत,आशा और समर्पण से लबालब भरा तेल सुनहरे स्वप्न की बाती से प्रज्जवलित चहुँओर प्रकाशित कर उजास भरता हुआ।
    बहुत सुंदर लिखा आपने रेणु जी।
    वाह्ह्ह...👌

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. श्वेता बहन आपके शब्द अनमोल हैं -- आभारी हूँ आपकी |

      हटाएं
  8. वाह!!रेणु जी ,बहुत सुंदर अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय शुभा जी -- आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग पर और आभारी हूँ कि आपने रचना पढ़ी |

      हटाएं
  9. प्रेम भाव हिलोरें लेता मन और एक दीप तुम्हारे साथ .. तुम्हारे नाम ... जलाने की कामना ... बहुत ही मधुर प्रेम अभिव्यक्ति ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय दिगम्बर जी -- रचना को विस्तार देते आपके शब्द अनमोल हैं | हार्दिक आभार आपका |

      हटाएं
  10. अच्छी रचना! आप दोनों को मेरी शुभकामनाएँ! आपकी रचनाओं में सादगी और मन को शीतलता देने वाले भाव मिलते हैं। (वैसे एक और समर्पित, अच्छे प्रेमी युगल को देखकर थोड़ी जलन भी है हा हा....चिंता मत कीजिए नज़र नहीं लगेगी)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय मोहित -- आपके स्नेह भरे शब्दों में गजब का प्रोत्साहन है | बहुत आभारी हूँ आपकी | और सहृदय और निर्मल मन की नजर नहीं लगती - सिर्फ दुआएं लगती हैं मेरे भाई | आपको भी सस्नेह शुभकामना |

      हटाएं
  11. वाह!!प्रिय सखी रेनू ,बहुत ही भावपूर्ण ,प्रेम रस में पगी रचना । दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय शुभा बहन -- आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए सस्नेह आभार | आपको भी मेरी हार्दिक शुभकामनायें |

      हटाएं
  12. बहुत सुंदर रचना रेनू जी आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय अनुराधा बहन - आपको भी सस्नेह शुभकामनायें |

      हटाएं
  13. उत्तर
    1. प्रिय अनिता जी -- सस्नेह आभार और शुभकामनायें |

      हटाएं
  14. सराहना से परे!!
    दिल के साज पर जैसे आवाज़ मचल रही है ,सुंदर स्नेह समर्पित रचना रेनू बहन ।
    बहुत ही प्यारी रचना प्रेम का उच्च स्वरूप, समर्पण बस समर्पण।
    सरस सार्थक रचना ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय कुसुम बहन आपके शब्द अनमोल हैं | सस्नेह आभार |

      हटाएं
  15. प्यार से ओतप्रोत बहुत ही सुंदर रचना रेणु दी।

    जवाब देंहटाएं
  16. लाजबाब।।।।।।।।।।।।। ,सखी

    जवाब देंहटाएं
  17. जीवनसाथी के प्रति प्रेम- समर्पण की भावनाओं मेंं पगी बहुत ही सुंदर रचना रेणु दी आपकी लेखनी को नमन।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शशि भैया,कोटि कोटि धन्यवाद आपकी प्रतिक्रिया के लिए।

      हटाएं
  18. ... जीवन साथी के प्यार को समर्पित करती हुई एक बेहद खूबसूरत रचना... हर पंक्तियों में प्यार और समर्पण झलक रहा है दीपावली की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं ...,

    जवाब देंहटाएं
  19. अनगिन दीपों संग आज जलाऊँ
    एक दीप तुम्हारे नाम का साथी ,
    तुम्हारी प्रीत से हुई है जगमग -
    क्या कहना इस शाम का साथी

    क्या कहना !!! तुम्हरी लेखनी का सखी ,साथी के नाम का दीपक तो सदैव अंतरात्मा में जलता ही रहता हैं,
    तुम्हे और तम्हारे समस्त परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं सखी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय कामिनी तुम्हें भी हार्दिक शुभकामनायें सखी |

      हटाएं
  20. जब से तुम्हे साथी पाया है -
    आह्लादित मन बौराया है ,
    तुमसे कहाँ अब अलग रही मैं ?
    खुद को खो तुमको पाया है ;
    भीतर तुम हो -बाहर तुम हो -
    तू गोविन्द - मेरे मन धाम का साथी !!
    वाह रेणु जी !कमाल की भावाभिव्यक्ति.....
    प्रीत का ये दीप जो आपकी लेखनी से जगमग हुआ है इसकी सराहना के लिए शब्द नहीं हैं मेरे पास बहुत ही लाजवाब सृजन...
    वाह!!!
    आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय सुधा बहन, रचना पर स्नेहिल उद्गारों के लिए हार्दिक आभार और शुक्रिया |

      हटाएं
  21. बहुत भावपूर्ण रचना ...सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  22. सच्चे अनुराग का तेल, सच्चे समर्पण की बाती, और प्रेम की निर्मल ज्योति, ये तीनों अमर दीप के लिए आवश्यक हैं.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपका हार्दिक आभार और शुक्रिया आदरणीय गोपेश जी |

      हटाएं
  23. भावपूर्ण रचना। प्रेम का दीप जले यही दीपावली की भी सार्थकता है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है अंकुर जी।आपकी प्रतिक्रिया के लिए आभारी हूँ।

      हटाएं
  24. प्रेम-रंजित मन की अबाध अभिव्यक्ति ..

    जवाब देंहटाएं
  25. उत्तर
    1. कोटि आभार और स्वागत प्रिय कविता जी 🙏♥️

      हटाएं
  26. मनबैरागी बन तजूं रंग सारे
    मन रंगूँ तेरी प्रीत के रंग में ,
    साजन रहे अक्षुण साथ तुम्हारा
    जीवनपथ पे चलूँ संग-संग में
    बिन तेरे ये जीवंन मेरा
    है मेरे किस काम का साथी ?
    ... प्रेम में पुष्पित पल्लवित होती सुंदर मनोभावना का दीप जगमग रहे । बहुत ही सुंदर गीत । बधाई सखी ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय जिज्ञासा, आपने गीत पढा और सराहा, लिखना सफल हुआ।हार्दिक आभार प्रिये ♥️

      हटाएं

Yes

विशेष रचना

पुस्तक समीक्षा और भूमिका --- समय साक्षी रहना तुम

           मीरजापुर  के  कई समाचार पत्रों में समीक्षा को स्थान मिला।हार्दिक आभार शशि भैया🙏🙏 आज मेरे ब्लॉग क्षितिज  की पाँचवी वर्षगाँठ पर म...